नेपाल के युवक ने लगाई फांसी

अवतार कॉम्प्लेक्स का मामला, जांच में जुटी पुलिस
 जबलपुर: गोरखपुर थाना अंतर्गत अवतार कॉम्प्लेक्स में रहने वाले नेपाल के युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक ने यह आत्मघाती कदम किन परिस्थितियों में उठाया यह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया है पुलिस पतासाजी करने में जुट गई हैं।पुलिस के मुताबिक मीन बहादुर थापा 25 वर्ष निवासी अवतार काम्लेक्स व्दितीय तल गोरखपुर सूचना दिया कि वह नेपाल का रहने वाला है, सुभाष लगून 19 वर्ष निवासी ग्राम साखू जिला धादिग नेपाल का रहने वाला है हम दोनो एक ही गाँव के रहने वाले है।

गोरखपुर अवतार  कॉम्प्लेक्स के व्दितीय तल में किराया से रहते है उसी कमरे में सुभाष, विकाश कोली भी रहता है सभी यहाँ प्राईड बाई सम्राट के किचन में काम करते हैं रात लगभग 12-30 बजे तक  काम करके अपने कमरे अवतार  कॉम्प्लेक्स में आए और सो गये सुभाष भी सो गया था। सुबह लगभग 5-20 बजे उठा तो    सुभाष विस्तर में नहीं था देखा तो कमरे के बाहर  में लोहे के दरवाजा लगाने वाले फ्रेम मेें  सुभाष गमछे से फांसी लगा कर खत्म हो गया। पुलिस ने शव पीएम के लिए भिजवाते हुये मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

Next Post

ओएफक में लगी आग, बजा हूटर

Tue Aug 6 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email जबलपुर: आयुध निर्माणी खमरिया (ओएफके) में सोमवार फिलिंग सेक्शन में अचानक आग भडक़ गई। जिसके बाद निर्माणी में अलर्ट हूटर बज पड़े और अधिकारी, कर्मचारी अलर्ट मोड में आ गए, जानकारी लगते ही दमकल वाहन भी दौड़ […]

You May Like

मनोरंजन