प्योंगयांग, 05 अगस्त (वार्ता) उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग सीमावर्ती सैन्य इकाइयों को नयी सामरिक बैलिस्टिक मिसाइलों के 250 लांचर सौंपने के लिए आयोजित समारोह में शामिल हुए।
रविवार को आयोजित समारोह से पहले उत्तर कोरियाई नेता ने लांचरों का निरीक्षण किया।
उत्तर कोरिया की सरकारी समाचार एजेंसी केसीएनए ने सोमवार को कहा, “राष्ट्रीय रक्षा क्षमताओं के अनिश्चित विकास और शक्तिशाली सेना का आधुनिकीकरण करने के उद्देश्य से इस समारोह का आयोजन किया गया। इसके अलावा, प्रमुख युद्ध सामग्री औद्योगिक प्रतिष्ठानों में निर्मित 250 नए प्रकार के सामरिक बैलिस्टिक मिसाइल लांचरों को डेमोक्रेटिक पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ कोरिया (डीपीआरके) की सीमांत सैन्य इकाइयों को हस्तांतरित किय़ा गया।