अपडेट, सुबह 8 बजे तक.
– 960 फीट तक जा सकता है जलस्तर, अभी 954.70 फीट के लेवल को छू गई नर्मदा.. – प्रशासन हुआ अलर्ट…..
भोपाल /इटारसी, :प्रदेश में तेज बारिश के चलते नर्मदा नदी का स्तर बढ़ रहा है। सोमवार सुबह 8 बजे तक नर्मदापुरम के सेठानी घाट पर नर्मदा नदी का जलस्तर 954.70 फीट दर्ज किया गया है। अब नर्मदा नदी खतरे के निशान से केवल 10 फीट नीचे रह गई है।
इटारसी तवा डेम के 7 गेट 4 फीट हाइट तक खोले गए हैं बरगी डैम के भी नौ गेटों की संख्या बढ़ाकर रविवार को दोपहर 1 बजे से 13 किया गया था। यह पानी नर्मदा में मिलने के बाद कुछ घंटों बाद ही नर्मदा के जलस्तर में बदलाव आने वाला है।
अभी नर्मदा उफान पर आकर 954.70 फीट के लेवल को छू गई है। बरगी डेम का पानी शाम 6 बजे तक नर्मदापुरम शहर से निकली नर्मदा नदी में आ जाएगा, जिससे जलस्तर 960 फीट तक जाने का अनुमान है। नर्मदा के बढ़ते जलस्तर को लेकर नगरपालिका प्रशासन अलर्ट मोड पर है। बाढ़ से निपटने और निचली बस्तियों में जल भराव को लेकर मुख्य नगरपालिका अधिकारी द्वारा निचले क्षेत्र का लगातार निरीक्षण किया जा रहा है।
कलेक्टर सोनिया मीना के निर्देश पर मुख्य नगरपालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले द्वारा नगरपालिका की सभी टीमों को अलर्ट कर दिया गया है।