सीरियाई संघर्षः दो लाख से अधिक लोग विस्थापित हुये

दमिश्क, 06 दिसंबर (वार्ता) सीरिया के सशस्त्र बलों और हयात तहरीर अल-शाम आतंकवादी समूह के बीच जारी संघर्ष के कारण उत्तर-पश्चिम क्षेत्रों से 2,80,000 से अधिक लोग अपने घरों से विस्थापित हो गए हैं।

संयुक्त राष्ट्र विश्व खाद्य कार्यक्रम (डब्ल्यूएफपी) ने गुरुवार को ‘एक्स’ पर कहा, ” युद्धग्रस्त क्षेत्रों से 2,80,000 से अधिक लोगों को विस्थापित हो गये हैं, जिससे वर्षों से चली आ रही पीड़ा और बढ़ गई है। डब्ल्यूएफपी उन परिवारों को भोजन मुहैया करा रहा है लेकिन हमें बढ़ती जरूरतों को पूरा करने के लिए तत्काल सहायता की आवश्यकता है।”

संगठन ने कहा कि डब्ल्यूएफपी सभी जरूरतमंद लोगों तक पहुंचने के लिए सुरक्षित आपूर्ति गलियारों पर बातचीत करना जारी रखता है।

गौरतलब है कि सीरिया में 2011 से सशस्त्र संघर्ष जारी है।

यहां हयात तहरीर अल-शाम आतंकवादी समूह (जिसे पहले नुसरा फ्रंट के नाम से जाना जाता था, रूस में प्रतिबंधित) और कई अन्य सशस्त्र समूहों ने 29 नवंबर को सीरियाई सरकार के खिलाफ बड़े पैमाने पर अभियान शुरू किया, जो इदलिब के उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र के उत्तर से अलेप्पो और हमा शहरों की ओर बढ़ रहा था।

सीरियाई सेना कमान ने एक दिसंबर को घोषणा की कि हामा क्षेत्र में आतंकवादियों की प्रगति को रोक दिया गया है और सरकारी सैनिकों ने जवाबी हमला शुरू कर दिया है, जिसमें आतंकवादियों द्वारा पहले से कब्जा की गई कई बस्तियों पर नियंत्रण कर लिया गया है।

Next Post

सिग्नल तोड़कर भाग रहा बाइक सवार बस के नीचे फंसा, बची जान

Fri Dec 6 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email इंदौर। बांबे अस्पताल चौराहे पर एक बड़ा हादसा टल गया। एक बाइक सवार युवक ने ट्रैफिक सिग्नल तोड़ा और तेज रफ्तार में भागते हुए फिसलकर विनायक बस के नीचे जा घुसा। युवक को कोई गंभीर चोटें नहीं […]

You May Like