आध्यात्मिकता, सेवा, करुणा के प्रकाश स्तंभ थे श्रीमत स्वामी स्मरणानंद: धनखड़

नयी दिल्ली 27 मार्च (वार्ता) उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा है कि श्रीमत स्वामी स्मरणानंद जी आध्यात्मिकता, सेवा और करुणा के प्रकाश स्तंभ थे।

श्री धनखड़ ने बुधवार काे यहां जारी एक संदेश में कहा कि रामकृष्ण मठ और रामकृष्ण मिशन के अध्यक्ष के रूप में, स्वामी जी ने मानवता की सेवा के प्रति अपनी अटूट प्रतिबद्धता से अनगिनत लोगों के जीवन पर एक अमिट छाप छोड़ी।

उप राष्ट्रपति ने कहा, “ स्वामीजी के निधन की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ। उनकी दयालुता और अंतर्दृष्टि भावी पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का एक शाश्वत स्रोत बन सकती है। ओम शांति।”

रामकृष्ण मिशन के स्वामीजी का कल देर निधन हो गया।

Next Post

केजरीवाल को दिल्ली उच्च न्यायालय से राहत नहीं

Wed Mar 27 , 2024
नयी दिल्ली, 27 मार्च (वार्ता) आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को अपनी गिरफ्तारी के खिलाफ दिल्ली उच्च न्यायालय से बुधवार को राहत नहीं मिली। श्री केजरीवाल की ओर से न्यायालय में प्रवर्तन निदेशालस (ईडी) द्वारा उन्हें गिरफ्तार किये जाने को चुनौती दी गयी […]

You May Like