मोदी-केजरीवाल में कोई फर्क नहीं : राहुल

नयी दिल्ली, 29 जनवरी (वार्ता) कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल को एक ही सिक्के के दो पहलू बताते हुए आज कहा कि दोनों असत्य बोलते हैं और उल्टे सीधे वादे कर जनता को गुमराह करते हैं।

श्री गांधी ने यहां बवाना में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि श्री मोदी और श्री केजरीवाल की काम करने की शैली में कोई फर्क नहीं है और दोनों जनता को गुमराह कर राजनीति करते हैं। जिस तरह से झूठे वादे श्री मोदी करते हैं उसी तरह के वादे करके श्री केजरीवाल करते हैं जबकि वह देश में स्वच्छ पर आधारित राजनीति करने का वादा करके राजनीति में आये थे लेकिन उनकी सरकार ने ही देश का सबसे बड़ा शराब घोटाला किया है और भ्रष्टाचार कर जमकर लूट की है।

उन्होंने कहा “श्री केजरीवाल बिलकुल श्री मोदी की तरह काम करते हैं। जैसे श्री मोदी झूठे बयान देते हैं, हर जगह झूठ बोलते हैं श्री केजरीवाल भी वैसा ही करते हैं। श्री केजरीवाल ने पांच साल पहले कहा था, मैं यमुना में स्नान करूंगा, यमुना जी का पानी पिऊंगा लेकिन आज तक उन्होंने यमुना जी का पानी नहीं पिया। आप सभी को गंदा पानी पीना पड़ता है, लेकिन केजरीवाल शीशमहल में रहते हैं, साफ पानी पीते हैं और झूठे बयान देते हैं।”

कांग्रेस नेता ने कहा “मैं केजरीवाल जी से पूछना चाहता हूं कि आप आरक्षण को 50 प्रतिशत से ज्यादा करना चाहते हैं या नहीं। लेकिन मैं गारंटी देता हूं- केजरीवाल जी ऐसा कभी नहीं कहेंगे, क्योंकि अरविंद केजरीवाल और नरेंद्र मोदी आरक्षण के खिलाफ हैं। जब भाजपा के लोगों ने अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा की तब केजरीवाल जी कहां थे। क्या केजरीवाल जी आपके लिए लड़े या आपके साथ खड़े रहे। सच्चाई यही है कि केजरीवाल दलितों, अल्पसंख्यकों और गरीबों के खिलाफ हैं। ये विचारधारा की लड़ाई है, जिसमें कांग्रेस का कहना है कि हिंदुस्तान में सभी लोग एक समान होने चाहिए, हर धर्म, जाति और भाषा का सम्मान होना चाहिए।”

श्री गांधी ने दिल्ली में पानी की समस्या का जिक्र करते हुए कहा “दिल्ली में पानी की समस्या है। लोगों को महंगा पानी खरीदकर पीना पड़ता है लेकिन मीडिया इस बारे में कभी नहीं दिखाता। हिंदुस्तान का मीडिया जनता की आवाज उठाता ही नहीं है। आपको टीवी पर अंबानी जी की शादी दिख जाएगी लेकिन किसानों, मजदूरों, बेरोजगारों की समस्याएं नहीं दिखेंगी। टीवी में 24 घंटा बस नरेन्द्र मोदी का चेहरा और नफरत की बातें देखने को मिलेंगी।”

Next Post

सुप्रीम कोर्ट ने घरेलू कामगारों के लिए व्यापक कानून बनाने का केंद्र को दिया निर्देश

Wed Jan 29 , 2025
नयी दिल्ली, 29 जनवरी (वार्ता) उच्चतम न्यायालय ने केंद्र सरकार को घरेलू कामगारों के अधिकारों और सम्मान की रक्षा के लिए एक व्यापक कानून बनाने का बुधवार को निर्देश दिया। न्यायमूर्ति सूर्य कांत और न्यायमूर्ति उज्जल भुइयां की पीठ ने श्रम और रोजगार मंत्रालय को संबंधित मंत्रालयों के सहयोग से […]

You May Like