सौंसर में कपास व्यापारी के यहां लाखों की डकैती

नकाबपोश चड्डी बनियान गिरोह ने दिया वारदात को अंजाम

सौंसर /छिंदवाड़ा : शनिवार की तड़के सौंसर के कपास व्यापारी के यहां अज्ञात हथियार बंद नकाबपोश बदमाशों ने लाखों रुपयों की डकैती के वारदात को अंजाम दिए जाने सनसनीखेज खुलासा हुआ है.बताया गया की किचन रूम की ग्रिल काटकर घर में घुसे बदमाशों ने पहले व्यापारी दम्पति को बंधक बनाया उसके बाद नगदी सहित जेवर लेकर फरार हो गए.शहर के वार्ड क्र.13 सिविल लाईन निवासी कपास व्यापारी राजेंद्र सांवल घटना के बारे में नवभारत से चर्चा में बदमाशों की संख्या 6 से 7 होना बताया.चड्डी बनियान पहने बदमाशों ने पहले आलमारी की चाबी मांगी उसके बाद दम्पति को हथियारों की नोक पर धमकाया बाद में उनके हाथ पैर बांधकर आलमारी में रखे सोने के आभुषण और नगदी 25 हजार रुपए लुटकर फरार हो गए.लुटे गए माल में 12 से 15 तोले के जेवर होने की बात श्री सांवल ने बताई है.इसके बाद जैसे तैसे अपने आप को मुक्त कर व्यापारी ने सौंसर थाना पहुंचकर घटना की जानकारी पुलिस को दी. इस दौरान बदमाश उनके दो मोबाईल भी साथ ले गए.

श्री सांवल के अनुसार अज्ञात डकैत उत्तरप्रदेश की भाषा बोल रहे थे.तथा वारदात को अंजाम देने में काफी जल्दबाजी दिखा रहे थे.इसके अलावा पड़ौसी की मोटरसायकल भी लुटकर ले गए.श्री सांवल ने बताया की घटना के दौरान उनका बेटा और बहु बाहर गए हुए थे तथा बदमाशो ने ग्राउंड फ्लोर में स्थित बेडरूम रखी आलमारी को निशाना बनाया.इधर घटना की नजाकत को भांपते हुए सदबल मौके पर पहुंचे अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक नीरज सोनी ने घटना स्थल व परिसर का बारीकी से निरीक्षण कर पीड़ित व्यापारी से वारदात के बारे में सिलसिलेवार जानकारी प्राप्त की.

उन्होंने चर्चा में डकैती की इस वारदात में पारधी गेंग के शामिल होने की आशंका व्यक्त करते हुए कहा की ऐसी ही घटना को रीवा में अंजाम देने की जानकारी सामने आई है.लुटे गए मोबाईल के बारे में एएसपी ने बताया की पुलिस व्दारा ट्रेस की गई लोकेशन नागपुर मार्ग पर जाम नदी के आसपास मिली इसके बाद मोबाईल की लोकेशन नही मिल पाई.बहरहाल वारदात के खुलासे को लेकर एफएसएल टीम ने मौके पर पहुंचकर फिंगर प्रिंट एवं अन्य जानकारी हासील की.इसके अलावा सिवनी से बुलाए गए पुलिस डॉग की मदद भी ली जा रही है.साथ ही पुलिस टीम को अलग अलग जगह के लिए रवाना किया गया है

Next Post

चक्रवात एक्टिव, एमपी के 33 जिलों में अतिभारी बारिश का रेड अलर्ट जारी

Sat Aug 3 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, 3 अगस्त. साइक्लोन सर्कुलेशन से लो प्रेशर एरिया में फंसी मानसून ट्रफ लाइन से बना स्ट्रॉन्ग सिस्टम से दो दिन एमपी के 47 जिलों का डबल अलर्ट जारी किया है. मध्य प्रदेश में एक बार फिर […]

You May Like