सोयाबीन चोरी करने आए मामा-भांजे ने मिलकर घटना को दिया था अंजाम
मंदसौर। 31 जुलाई को गरोठ थाना क्षेत्र के नारियां बुजुर्ग गांव के निकट पवन चक्की पर तैनात सिक्योरिटी गार्ड विशाल प्रजापत की हत्या का खुलासा एसपी अनुराग सुजानिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया है। पुलिस ने हत्या की तीन आरोपियो को गिरफ्तार किया हैं ।
एसपी सुजानिया ने बताया कि 31जुलाई की रात साढ़े 3 बजे के आसपास पवनचक्की पर तैनात सिक्युरिटी गार्ड विशाल प्रजापति की अज्ञात बदमाशों ने हत्या कर दी थी। इस ब्लाइंड मर्डर को ट्रेस करने के लिए 25 पुलिस अधिकारियों की 8 अलग-अलग टीमे गठित कर जांच में लगाया। जांच में पता चला कि इसी रात में मानपुरा गांव मे सिध्दी विनायक वेयर हाउस से 32 कट्टे सोयाबीन चोरी हुई थी
पुलिस टीमों को मिले सुराग और मुखबिर तंत्र की सूचनाओं से तीन आरोपी मोहन लाल पिता मांगीलाल बागरी (42) साल निवासी बागरी मोहल्ला आलमग थाना शामगढ, राधेश्याम पिता बापूलाल जाति बागरी (24) निवासी बागरी खेडा (सेमरोल खेडा) थाना गरोठ और द्वारकालाल पिता बापूलाल बागरी (32) निवासी बागरी खेडा को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के हत्या करना स्वीकार किया है ।
सोयाबीन चोरी कर ले जा रहे थे
एसपी सुजानिया ने बताया की आरोपी पिकअप लेकर आए थे और हत्या से पहले सिद्धि विनायक वेयर हाउस से 32 बैग सोयाबीन चोरी की थी । नारियां बुजुर्ग रोड पवन चक्कियों के निकट आरोपी चोरी की सोयाबीन की पिकअप में खाली कर रहे थे, ताकि कट्टो पर छपे निशान से पकड़ा ना जाए।
इसी दौरान पवन चक्की पर तैनात सिक्योरिटी गार्ड विशाल प्रजापति वहां पहुंच गया। उसे लगा कि बदमाश पवन चक्की से केबल चोरी करने आए है। वह पिकअप खड़ी होने की बात को अपने फील्ड मैनेजर दीपक मालवीय को फोन पर बता रहा था। आरोपियों को लगा उसने पुलिस को सूचना दे दी। इसके बाद तीनों आरोपी विशाल की धारदार हथियार और लोहे की रॉड से हत्या कर फरार हो गए । हत्या के बाद आरोपियो ने दलौदा कृषि उपज मंडी में चोरी की सोयाबीन को 75 हजार 190 रुपए में बेच दिया था।
ऐसे पकड़ में आए
पुलिस ने मामले में अज्ञात आरोपियो के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कर चार थानों के टिआई सहित 25 पुलिस कर्मियो को जांच में लगाया। इस दौरान पुलिस ने खजुरी रुण्डा, साठखेडा, मेलखेडा, बनी, कुरावन, बसई, सीतामऊ, बिलांत्री व दलोदा के रुट मे पडने वाले डेढ़ सौ किलोमीटर क्षेत्र में करीब 500 सीसीटीवी कैमरों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, वही पूर्व में गंभीर अपराधों में शामिल बदमाशों की जानकारी जुटाई इसके साथ ही मुखबिर तंत्र को भी एक्टिव किया।
इसमें पुलिस को सफलता मिली और अंसार नदी के पास से तीनों आरोपियो को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो तीनों ने विंड मिल पर तैनात सिक्युरिटी गार्ड विशाल प्रजापति की हत्या करना और वेयर हाउस से सोयाबीन चोरी की वारदात करना स्वीकर किया है ।
परिवार के साथ ही करते थे वारदात
आरोपियो में राधेश्याम और द्वारकालाल दोनो आपस मे सगे भाई है वही तीसरा आरोपी मोहनलाल इनका मामा है। एसपी सुजानिया ने बताया कि इन्होंने 2021 में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था । आरोपी अपने परिवार के नजदीकी रिश्तेदारों के साथ मिलकर ही क्राइम करते थे। इसके पीछे कारण था कि नजदीकी परिवार के रिश्तों में बेईमानी नबी हो सकती और वारदात के बाद कोई फुट नही सकता इसीलिए ये लोग आपस मे रिश्तेदार को ही चोरी, लूट जैसी वारदातों में शामिल करते हैं।