इंदौर 16 जुलाई, 2024
इंदौर में आज सुबह साढ़े आठ बजे समाप्त हुये पिछले 24 घंटे में 36.6 मिलीमीटर (लगभग डेढ़ इंच) वर्षा हुई है। इस दौरान जिले में सर्वाधिक 85.6 मिलीमीटर (सवा तीन इंच से अधिक) वर्षा सांवेर क्षेत्र में दर्ज की गई। इसके साथ ही जिले के महू क्षेत्र में 27 मिलीमीटर (एक इंच से अधिक), देपालपुर क्षेत्र में 18.5 मिलीमीटर (लगभग पौन इंच) तथा हातौद क्षेत्र में 13 मिलीमीटर (आधा इंच से अधिक) वर्षा उक्त अवधि में हुई। इसे मिलाकर जिले में एक दिन में 31 मिलीमीटर (लगभग सवा इंच) वर्षा हुई।
You May Like
-
5 months ago
मेसी को चोट से जल्द वापसी की उम्मीद
-
5 months ago
नशीली दवा एवं अवैध तस्करी के विरोध में किया जागरूक