मंदिर के पास हो रहा था विवाद, देखने रुका युवक तो लगी गोली, मौत 

जबलपुर। चलती बाइक पर युवक को गोली लग गई। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। युवक अपने दोस्तों के साथ सड़क पर दो पक्षों के बीच हो रही फायरिंग और पत्थरबाजी देखने रुका था। वह जाने लगा, तभी अचानक गोली और पत्थर उसके माथे पर आकर लगे।

घटना गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात करीब 1:30 बजे नवीन दुर्गा मंदिर के पास की है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ बलवा और हत्या का केस दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार राकेश गोटिया (32) चांदमारी में परिवार के साथ रहता था। राकेश इलेक्ट्रॉनिक कंपनी में सेल्समैन था। घमापुर थाना प्रभारी सतीश अंधवान ने बताया, राकेश रात में अपने दोस्तों के साथ बाइक से जा रहा था। बाइक राकेश चला रहा था। नवीन दुर्गा मंदिर के पास बीच सड़क पर यश, अनमोल का करण और शिवा का किसी बात को लेकर विवाद हो रहा था। दोनों पक्ष के बीच पथराव हो रहा था, यश के पास पिस्टल थी।

विवाद होते देख कुछ देर के लिए राकेश ने बाइक सड़क किनारे खड़ी कर दी। काफी देर तक दोनों पक्षों का विवाद होता रहा, तो राकेश साइड से बाइक निकालने लगा। इसी दौरान अचानक उनके ऊपर पथराव होने लगा। जैसे-तैसे बचते हुए आगे बढ़े ही थे कि राकेश के सिर पर गोली लग गई। इससे तीनों बाइक समेत गिर गए। राकेश के सिर से खून निकलते देख शुभम और सन्नी उसे जिला अस्पताल ले गए।

राकेश के भाई अमृत ने बताया कि गुरुवार शाम राकेश (32) अपने दोस्त सन्नी की ससुराल ग्वारीघाट जाने की बात कहकर निकला था। उसके साथ रात करीब साढ़े 11 बजे फोन कर पूछा, तो राकेश ने बताया कि वह घर के लिए निकल रहा है। एक घंटे में पहुंच जाएगा। रात में करीब 1:30 बजे सन्नी का फोन आता है कि जिला अस्पताल आ जाओ, राकेश का एक्सीडेंट हो गया है। यहां पहुंचे, तो उसकी मौत हो चुकी थी।

Next Post

कैलीफोर्निया यूनिवसिटी के प्रो. मुरलीधरन का बजट खर्च की गुणवत्ता पर बल

Fri Aug 2 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली, 02 अगस्त (वार्ता) अमेरिका की कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी, सैन डिएगो के अर्थशास्त्र के प्रोफेसर कार्तिक मुरलीधरन ने भारत में सार्वजनिक व्यय की गुणवत्ता सुधारने पर बल दिया है। प्रो.मुरलीधरन ने कि सामाजिक क्षेत्र पर सार्वजनिक खर्च […]

You May Like