भोपाल, 30 जुलाई (वार्ता) मध्यप्रदेश में अब लाड़ली बहना योजना अंतर्गत सभी पात्र महिलाओं को 450 रुपए में गैस सिलेंडर दिया जाएगा।
राज्य के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने मंत्रिपरिषद् की बैठक में हुए निर्णयों के बारे में जानकारी देते हुए आज बताया कि लाड़ली बहना योजना अंतर्गत सभी पात्र महिलाओं को 450 रुपए में गैस सिलेंडर मिले, इसके लिए सरकार ने बजट में प्रावधान किया है।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की अध्यक्षता में मंत्रालय में मंत्रिमंडल की बैठक संपन्न हुई। बैठक में नीति आयोग के संबंध में जानकारी दी गई। साथ ही गरीब कल्याण की सभी योजनाओं का प्रदेश में सफल क्रियान्वयन हो, इस दिशा में तेजी से कार्य हो इस पर चर्चा हुई।
उन्होंने बताया कि सभी जिलों में आयुष योजना अंतर्गत सभी विधाओं में मरीजों को लाभ मिलेगा। इसके लिए बजट का भी प्रावधान किया गया है।
श्री विजयवर्गीय ने बताया कि सक्षम आंगनवाड़ी पोषण योजना अंतर्गत आंगनवाड़ी में कार्य करने वाली बहनों के लिए महत्वपूर्ण निर्णय मंत्रिमंडल द्वारा लिया गया। आंगनवाड़ी की सभी बहनों को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के अंतर्गत कवर किया जाएगा। इसका प्रीमियम राज्य सरकार भरेगी, प्रदेश की 57 हजार 324 बहनों को इस योजना का लाभ मिलेगा।
उन्होंने बताया कि ‘एमपी रूरल कनेक्टिविटी प्रोजेक्ट’ के तहत गांव को शहरों से जोड़ने के लिए जितने भी अधूरे प्रोजेक्ट रह गये हैं उन्हें पूरा किया जाएगा।