इकतीस जुलाई तक 7.28 करोड़ से अधिक रिटर्न दाखिल

नयी दिल्ली, 02 अगस्त (वार्ता) आयकर विभाग ने शुक्रवार को कहा कि आंकलन वर्ष 2024- 25 के लिए 31 जुलाई 2024 तक रिकाॅर्ड 7.28 करोड़ आयकर रिटर्न दाखिल किए गए ।

विभाग ने यहां जारी बयान में कहा कि आयकर विभाग समय पर अनुपालन करने के लिए करदाताओं और कर पेशेवरों की सराहना करता है, जिसके परिणामस्वरूप आयकर रिटर्न दाखिल करने में वृद्धि हुई है। इकतीस जुलाई, 2024 तक कुल 7.28 करोड़ से अधिक रिटर्न दाखिल हुआ है, जो 31 जुलाई, 2023 तक दाखिल किए गए 6.77 करोड़ की तुलना में 7.5 प्रतिशत अधिक है।

यह भी ध्यान देने योग्य है कि इस वर्ष करदाताओं की बढ़ती संख्या ने नई कर व्यवस्था को चुना है। दाखिल किए गए कुल 7.28 करोड़ रिटर्न में से, 5.27 करोड़ नए कर व्यवस्था में दाखिल किए गए हैं, जबकि पुराने कर व्यवस्था में 2.01 करोड़ रिटर्न दाखिल किए गए थे। इस प्रकार, लगभग 72 प्रतिशत करदाताओं ने नए कर व्यवस्था को चुना है, जबकि 28 प्रतिशत पुराने कर व्यवस्था में बने हुए हैं।

 

Next Post

थानों में हुई गुंडा परेड, प्रोफाईल अपडेट

Fri Aug 2 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email जबलपुर: पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह ने थाने में लिस्टिड गुण्डा एवं निगरानी बदमाशों की गुण्डा परेड कराई। शहर एवं देहात के थाना प्रभारियों के द्वारा थाने में लिस्टिड गुण्डा बदमाश एवं निगरानी बदमाश को बुलाया गया, […]

You May Like

मनोरंजन