नशे का शौक पूरा करने के लिए करते थे चोरी

तेजाजी नगर पुलिस ने चार आरोपियों को किया गिरफ्तार
चोरी का माल और घटना में प्रयुक्त मोटरसायकल की जब्त

इंदौर:तेजाजीनगर थाना क्षेत्रांतर्गत प्राइम पार्क कालोनी में हुई चोरी की घटना का पर्दाफाश कर पुलिस ने 4 आरोपी को गिरफ्तार किया है. चोरी का माल खरीदने वाले दो आरोपी भी पुलिस के हत्थे चढ़े. पुलिस थाना तेजाजी नगर ने आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे चोरी का माल बरामद कर घटना में प्रयुक्त पल्सर मोटर साइकिल भी जब्त की. आरोपी आपराधिक प्रवृत्ति के है और नशे के शौक को पूरा करने के लिये चोरियां करते थे.

जानकारी के अनुसार फरियादी जितेन्द्र पिता स्व. श्रीचंद परियानी (उम्र 35) निवासी प्राईम पार्क कालोनी ने थाना पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि मकान का पुनर्निर्माण का काम पिछले करीब एक माह से चल रहा था. 20 मार्च को उक्त मकान के दो पुराने लोहे के गेट मकान के बाहर दीवाल से लगे रखे थे जिसे कोई अज्ञात व्यक्ति चुराकर ले गया है. शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया गया. वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा थाना प्रभारी थाना तेजाजी नगर करणदीपसिंह के नतृत्व में को चोरी की घटना में आरोपीयो की तलाश के लिए एक टीम का गठन कर लगाया गया. टीम ने घटना स्थल के पास मिले सीसीटीव्ही फुटेज के आधार पर चार आरोपियों को पकड़ा. पूछताछ में उन्होंने अपने मनीष सिसोदिया (उम्र 19) निवासी भोलेनाथ मंदिर के सामने खंडवा रोड, आकाश उर्फ पागल शिंदे (उम्र 22) निवासी भावना नगर खंडवा रोड, प्रवीण उर्फ पारस अलोने (उम्र 23) निवासी भावना नगर गेट खंडवा नाका और रोहित उर्फ अक्षय गटैय्या (उम्र 20) निवासी गणेश नगर भंवरकुंआ बताया. आरोपियों ने बताया कि वे नशे की लत को पूरा करने के लिये चोरी करते थे.
खरीदने वालों को भी बनाया आरोपी
आरोपियों ने बताया कि 2 लोहे के गेट को चुराकर भंगार खरीदने वाले दीपक व रविन्द्र को बेचे हैं. उनसे चोरी गये गेट को जब्त कर दोनो को आरोपी बनाया गया है. पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जिनके कब्जे से चोरी किया गया माल सहित घटना में प्रयुक्त पल्सर मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है.

Next Post

फार्च्यूनर गाड़ी से ले जा रहे थे 56 लाख नकद

Wed Mar 27 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email राजेन्द्र नगर पुलिस और एफएसटी ने की संयुक्त कार्रवाई चौईथराम मण्डी चौराहे पर चैकिंग के दौरान पकड़ाए इंदौर: लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए इंदौर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की. राजेन्द्र नगर पुलिस और एफएसटी की […]

You May Like

मनोरंजन