क्रिकेट में राजस्व, तो कबड्डी में शिक्षा विभाग अव्वल

शाजापुर, 2 मार्च. कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन शाजापुर द्वारा आयोजित शासकीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों की कबड्डी, क्रिकेट एवं बैडमिंटन खेल प्रतियोगिता का आज समापन हुआ.

कबड्डी में जिला शिक्षा विभाग की टीम प्रथम रही. खेल और युवा कल्याण विभाग की टीम द्वितीय एवं उच्च शिक्षा विभाग की टीम तृतीय स्थान पर रही. वहीं क्रिकेट में राजस्व विभाग ने प्रथम स्थान, पुलिस विभाग ने द्वितीय स्थान एवं ऊर्जा विभाग की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. बैडमिंटन सिंगल में प्रथम दिनेश धनगर, द्वितीय गोविन्द पारिहार एवं तृतीय रामप्रसाद समरावत रहे. इसी प्रकार बैडमिंटन डबल्स में सूरज जाट, दिनेश धनगर उच्च शिक्षा विभाग प्रथम, रामप्रसाद समरावत, आशय श्रीवास्तव राजस्व विभाग द्वितीय स्थान एवं सौरभ सिंह चौहान, शाहनवाज खान पुलिस विभाग ने तृतीय स्थान प्राप्त किया.

 

अतिथियों ने किया पुरस्कृत…

 

समापन समारोह में मुख्य अतिथि विधायक अरुण भीमावद, कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना, पुलिस अधीक्षक यशपालसिंह राजपूत एवं अनुविभागीय अधिकारी शाजापुर सुश्री मनीषा वास्कले द्वारा प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त टीमों को मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर समस्त अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे.

Next Post

दुर्घटना में युवक की मौत, राजमार्ग पर लगाया चक्काजाम

Sun Mar 2 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email सागर । बंडा में एक्सीडेंट में घायल हुए युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन और परिचितों की भीड़ जमा हो गई। घटना के विरोध में नेशनल हाईवे-86 […]

You May Like

मनोरंजन