फार्च्यूनर गाड़ी से ले जा रहे थे 56 लाख नकद

राजेन्द्र नगर पुलिस और एफएसटी ने की संयुक्त कार्रवाई
चौईथराम मण्डी चौराहे पर चैकिंग के दौरान पकड़ाए

इंदौर: लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए इंदौर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की. राजेन्द्र नगर पुलिस और एफएसटी की संयुक्त कार्रवाई में चौईथराम मण्डी चौराहे पर चैकिंग के दौरान फॉर्च्यूनर गाड़ी में अवैध रूप से ले जाई जा रही 56 लाख रुपये की नगदी पकड़ाई. उक्त राशि का बिना किसी वैधानिक कागजात के ले जाई जा रही थी. उक्त नगद राशि के संबंध में पूछताछ की जा रही है.आगामी लोकसभा चुनाव 2024 निष्पक्ष कराने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन में पुलिस प्रशासन द्वारा आचार संहिता के पालन हेतु प्रभावी कार्यवाही की जा रही है. इसके तहत एफएसटी एवं एसएसटी टीमों को लगाया गया है. वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में राजेन्द्र नगर पुलिस द्वारा प्रभावी चेकिंग की जा रही हैं.

इसी कड़ी में सोमवार को थाना प्रभारी थाना राजेन्द्र नगर सियाराम सिहं गुर्जर के नेतृत्व में चौईथराम मण्डी चौराहा पर वाहन चेंकिग लगाई गई थी. वाहन चेंकिग के दौरान एमपी09 -जेडएस- 9594 फार्च्यूनर कार को चेक करते उसमें एक थेले तथा दो कार्टूनों में भारी मात्रा में नगदी रुपये रखे मिले. इससे वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया. सूचना पर अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन-1 आलोक कुमार शर्मा तथा सहायक पुलिस आयुक्त अनुभाग गाँधीनगर रुबिना मिजवानी एव विधानसभा क्षेत्र राऊ की एफएसटी के प्रभारी ठाकुर सिंह बघेल मय टीम के मौके पर पहुँचे और एमपी09 -जेडएस- 9594 फार्चुनर कार में रखी पायी गई. नगदी राशी को वाहन मालिक रमेशचन्द्र राय की उपस्थिति में गिना गया. कुल राशी 56 लाख रुपये थी जिसके संबंध में कोई वैधानिक कागजात व जानकारी नहीं दी गई.
राशि की जब्त
उक्त राशि जब्त की गई है. भारी में ले जाई जा रही नगद रकम के संबंध में पूछताछ एवं जांच की जा रही है, जिसके आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है. उक्त कार्यवाही में पुलिस थाना राजेन्द्र नगर व एफएसटी टीम की सराहनीय भूमिका रही. उक्त उल्लेखनीय कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम को पुलिस आयुक्त जोन-1 व्दारा नगद पुरुस्कार से पुरुस्कृत करने की घोषणा की है.

Next Post

निगमायुक्त आयुक्त ने वॉटर कूलर का पानी पीकर किया चेक

Wed Mar 27 , 2024
जन्म मृत्यु पंजीयन, राजस्व व शहरी गरीबी उपशमन प्रकोष्ठ विभाग का किया निरीक्षण नागरिकों की सुविधा के लिये बैठक व्यवस्था बेहतर बनाने के दिये निर्देश इंदौर: नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा ने आज निगम मुख्यालय स्थित जन्म-मृत्यु विवाह पंजीयन एवं शहरी गरीबी उपशमन प्रकोष्ठ विभाग का निरीक्षण किया. इस अवसर […]

You May Like