चौराहों पर लेफ्ट टर्न चौड़ा करें, तकनीकी सुधार करें

कलेक्टर ने अधिकारियों के साथ 10 चौराहों का किया निरीक्षण
शहर के चौराहों पर यातायात को शीघ्र ही किया जायेगा सुगम

इंदौर: कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देशन में अभियान चलाकर इंदौर शहर में यातायात सुधार के लिए लगातार विशेष प्रयास किये जा रहे है. इसी सिलसिले में जहाँ एक ओर सड़कों और फुटपाथों से अतिक्रमण और अन्य बाधाएं हटाई जा रही है, वहीं दूसरी ओर चौराहों पर भी लेफ्ट टर्न चौड़ा करने, इंजीनियरिंग एवं तकनीकी सुधार सहित अन्य कार्य किये जा रहे हैं. इसी संदर्भ में आज यहाँ कलेक्टर आशीष सिंह ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ शहर के 10 चौराहों का निरीक्षण किया. इस दौरान इन्होंने चौराहों के यातायात को शीघ्र ही सुगम करने के निर्देश दिये.
इस दौरान नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा, डीसीपी ट्राफिक अरविंद तिवारी, इंदौर विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आरपी अहिरवार, अपर कलेक्टर सपना लौवंशी सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे. कलेक्टर आशीष सिंह ने अपने भ्रमण की शुरूआत गीता भवन चौराहे से की. इस दौरान उन्होंने चौराहे के यातायात को देखा. उन्होंने इस चौराहे पर यातायात को सुगम बनाने की संभावनाओं पर चर्चा की. इसी तरह उन्होंने मधुमिलन चौराहा, छावनी चौराहा, जीपीओ चौराहा, नवलखा चौराहा, भंवरकुआ चौराहा, चोइथराम चौराहा, चाणक्यपुरी चौराहा, अन्नपूर्णा रोड़, महू नाका चौराहा और गंगवाल बस स्टैण्ड चौराहा के यातायात का अवलोकन किया. उन्होंने मधुमिलन चौराहा पर रूक कर यातायात को सुगम बनाने के संबंध में अधिकारियों से विस्तार से चर्चा की. उन्होंने कहा कि यहाँ जल्द ही ऐसी व्यवस्था बनाई जाये जिससे की वाहन चालकों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े, यातायात भी जाम नहीं हो.
चौराहावार कार्य योजना बनाई जाएगी
ेइसी तरह उन्होंने चोइथराम चौराहा के यातायात को भी देखा और आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. गंगवाल बस स्टैण्ड चौराहा सहित अन्य चौराहों को भी सुगम यातायात के अनुकूल बनाने के निर्देश दिये. कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि चौराहों पर यातायात सुगम बनाने के लिए चौराहावार कार्ययोजना बनाई जायेगी. इस कार्ययोजना को जन प्रतिनिधियों से चर्चा के उपरांत अंतिम रूप दिया जायेगा.

Next Post

निगम बजट बिना बहस के पारित, प्रश्न काल भी चढ़ा हंगामे की भेंट

Thu Aug 1 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email इंदौर:इंदौर नगर पालिका निगम का बजट बिना बहस के पारित हो गया. सदन में पूरे समय सत्ता पक्ष के लोग हंगामा करते रहे. बजट बहस के पहले प्रश्न काल भी नहीं हुआ और सभापति ने सीधे समय […]

You May Like