ड्यूप्लैक्स बेचने का अनुबंध कर हड़पे लाखों

तिलवारा थाने में दर्ज हुआ धोखाधड़ी का मामला

जबलपुर। ड्यूप्लैक्स बेचने का अनुबंध कर लाखों रूपए लेकर रजिस्ट्री न करते हुये रकम हड़पने वालों के खिलाफ तिलवारा पुलिस ने  धोखाधडी का प्रकरण दर्ज कर लिया हैं। पुलिस ने बताया कि राजेन्द्र प्रसाद श्रीवास 45 वर्ष निवासी ने रिपेार्ट दर्ज कराई कि घमापुर में वह प्रेम उपभोक्ता भंडार नाम से दुकान चलाता है उसकी जान पहचान वर्ष 2018 में जे. रवि करण एवं रमन दीप सिंह उब्बी से एवेन्यू 100 कालोनी ज्ञान गंगा कालेज के सामने थाना तिलवारा में हुई थी जो उससे बोले कि एवेन्यु 100 आवासीय कालोनी में डयूप्लेक्स खरीद लो अभी सस्ते है तो उसने एवेन्यू 100 आवासीय कालोनी का ड्यूपलेक्स नं. 27 रो एच जिसका प्लाट एरिया 1096 वर्ग फुट व उस पर भूतल पर निर्मित एरिया 800 वर्ग फुट ड्यूप्लेक्स  अपने और रजनी सिह के नाम से 40 लाख रूपये में खरीदा था जिसका इकरार नामा 2022 को लेख किया गया था   एवेन्यू 100 में एक अन्य ड्यूप्लेक्स 51 नम्बर का अपने नाम से बुक किया था, जिसका कुल विक्रय प्लाट 824.5 वर्ग फुट जिसका विल्टअप एरिया 1240 वर्ग फिट है जिसकी कीमत 25 लाख  रूपये है ं खरीदने का सौदा एग्रीमेन्ट अनुबंध हुआ था। 10 लाख रूपये जे रवि करण के पास जमा किया था। रजिस्ट्री नहीं कराई, जे. रवि. करण. एवं रमनदीप सिह   उसके साथ किये गये ड्यूप्लेक्स क्र.27 एवं 51 के इकरारनामा एवं अनुबंध के बाद भी न ड्यूप्लेक्स की रजिस्ट्री कर रहे है।

Next Post

किसान के घर में सेंध, जेवरात, नगदी चोरी

Wed Jul 31 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email जबलपुर। कटंगी थाना अंतर्गत ग्राम पोनिया में चोरों ने किसान के घर में सेंध लगाते हुए जेवरात समेत नगदी रूपए पार कर दिए। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर पतासाजी शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया किगोविंद […]

You May Like

मनोरंजन