इंडिया एक्सपो सेंटर ग्रेनो में जगत फार्मा, डॉ. बसु आई हॉस्पिटल के शिविर में 1300 लोगों की मुफ्त नेत्र जांच

नयी दिल्ली, 30 सितंबर (वार्ता) जगत फार्मा और डॉ. बसु आई हॉस्पिटल ने यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में मुफ्त आंख जांच शिविर आयोजित किया, जिसमें 1300 लोगों की आंखों की जांच की गयी। यह जानकारी आयोजकों ने सोमवार को एक विज्ञप्ति में दी
इस शिविर का उ्घाटन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट, ग्रेटर नोएडा में 25 से 29 सितंबर तक आयोजित औद्योगिक प्रदर्शनी के दौरान किया था।
विज्ञप्ति में कहा गया है कि इस तरह के शिविर जगत फार्मा और डॉ. बसु आई हॉस्पिटल की ओर से अच्छी गुणवत्ता वाली नेत्र देखभाल को सुलभ कराने की प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं। इस नि:शुल्क नेत्र शिविर का उद्देश्य बिजनेस शो में आये लोगों को जरूरी नेत्र परीक्षण, नेत्र विशेषज्ञों से सलाह और नेत्र स्वास्थ्य के बारे में जानकारी प्रदान करना था। शिविर में आये लोगों को जरूरत पड़ने पर आगे की देखभाल और उपचार विकल्पों के बारे में भी मार्गदर्शन दिया गया।
जगत फार्मा और डॉ. बसु आई हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. मनदीप सिंह बसु ने कार्यक्रम की सफलता पर कहा, “ यह देखकर अच्छा लग रहा है कि इतने लोग अपनी आंखों के स्वास्थ्य को लेकर सतर्क हो रहे हैं। इस शिविर के साथ हमारा लक्ष्य न केवल आवश्यक नेत्र देखभाल प्रदान करना था, बल्कि नियमित नेत्र परीक्षण के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाना भी था।”

Next Post

टाटा पावर राजस्थान में 1.2 लाख करोड़ रुपये निवेश करेगी, परमाणु ऊर्जा की संभावना का पता लगायेगी

Mon Sep 30 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली, 30 सितंबर (वार्ता) देश में विद्युत ऊर्जा क्षेत्र की बड़ी एकीकृत कंपनियों में से एक टाटा पावर ने राजस्थान में ऊर्जा क्षेत्र की विभिन्न परियोजनाओं में 10 वर्ष में लगभग 1.20 लाख करोड़ रुपये के […]

You May Like