जलाशय लबालब, बरगी डेम छलकने को बेताब
सीजन में अब तक 577.8 मिमी बारिश दर्ज
जबलपुर। सावन में बारिश की झड़ी लगी हुई है। रात में झमाझम बारिश के बाद शनिवार को सुबह से रूक-रूककर बारिश होती रही। बीच-बीच में धूप भी खिली। शाम ढलते ही मौसम ने करवट बदली और फिर रिमझिम बारिश हुई। बीते दिनों से हो रही बारिश से जलाशय लबालब हो गए है और बरगी डेम भी छलकने को बेताब हो रहा है। सीजन में अब तक 577.8 मिमी बारिश दर्ज हो चुकी है। चौबीस घंटे में 44.8 मिमी बारिश हुई।
मौसम विभाग की मानें तो मानसून ट्रफ माध्य समुद्र तल पर गंगानगर, सीकर, ग्वालियर, सीधी, गंगयीय पश्चिम बंगाल और उत्तरी ओडिशा पर बने निम्न दाब क्षेत्र से होकर दक्षिण-पूर्व की ओर उत्तरी बंगाल की खाड़ी तक विस्तृत है। गंगयीय पश्चिम बंगाल और उत्तरी ओडिशा पर निम्न दाब क्षेत्र बना हुआ है जो माध्य समुद्र तल से 7.6 किमी की ऊंचाई तक विस्तृत चक्रवातीय परिसंचरण के साथ सक्रिय है। पश्चिमोत्तर उत्तर प्रदेश के ऊपर माध्य समुद्र तल से 1.5 किमी की ऊंचाई तक चक्रवातीय परिसंचरण सक्रिय है। दक्षिण गुजरात से लेकर उत्तरी कर्नाटक तटों तक माध्य समुद्र तल पर अपतटीय ट्रफ अवस्थित है।
येलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने सक्रिय मौसम प्रणालियों के असर से भारी बारिश की चेतावनी देते हुए येलो अलर्ट जारी किया है। चौबीस घंटे के भीतर जबलपुर समेत संभाग केे जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है। आज 64 से 115.5 मिमी बारिश हो सकती है।
कल बांध के द्वार खुल सकते है
शनिवार प्रात: 8 बजे तक बरगी बांध का लेवल 417.30 मी.तक पहुंच गया है जो लगभग 57 प्रतिशत भर चुका है। बांध के कैचमेँट एरिया में विगत 48 घन्टे में 46 मिमि वर्षा दर्ज की गई है। कल शाम तक लेवल 418 मिमी तक पहुंच जायेगा । अत: सोमवार 29 जुलाई को बांध के गेट खोले जा सकते हैं ।अतिवर्षा होने की स्थिति मे पूर्व में भी गेट खोले जा सकते हैं।
जलपरी झील लबालब, सडक़ पर बह रहा पानी
मध्यप्रदेश की विद्युत कंपनियों के मुख्यालय में स्थित जलपरी झील लगातार होती बरसात से लबालब हो गई। प्राय: ऐसी स्थिति अगस्त माह में देखने को मिलती थी लेकिन पिछले एक सप्ताह की बरसात से यह स्थिति जुलाई माह के खत्म होने के पूर्व आ गई। पानी जलपरी को पार करते हुए सडक़ पर बहने लगा।
लोकसभा सांसद ने प्रभावित क्षेत्रों का लिया जायजा
जबलपुर लोकसभा के सांसद आशीष दुबे संसद के बजट सत्र में शामिल होने के पश्चात शनिवार सुबह जबलपुर पहुंचे। यहां पहुंचने के पश्चात सांसद दुबे ने सिहोरा विधानसभा के अंतर्गत पड़रिया कला पंचायत के गांव हरदी (कुकर्रा ) क्षेत्र का दौरा कर बारिश से प्रभावितों से चर्चा की एवं उनकी यथोचित हर संभव सहायता के लिए आश्वस्त किया। सांसद आशीष दुबे ने बारिश प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचकर स्थानीय लोगों से चर्चा की एवं उनकी समस्याओं को सुनकर अधिकारियों को हर संभव मदद कर शीघ्र सहायता करने के निर्देश दिए। इस दौरान क्षेत्रीय विधायक संतोष बरकड़े सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं पार्टी के पदाधिकारी उपस्थित थे।