वडोदरा, 27 जुलाई (वार्ता) पश्चिम रेलवे ने यात्रियों की सुविधा और यात्रा की मांग को पूरा करने के उद्देश्य से विशेष किराए पर आठ जोड़ी विशेष ट्रेनों के फेरे बढ़ाये हैं।
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी द्वारा शनिवार को यहां जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इन ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है। ट्रेन संख्या 05054 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर साप्ताहिक स्पेशल (अनारक्षित) को 31 अगस्त तक बढ़ाया गया है। इसी तरह ट्रेन संख्या 05053 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल (अनारक्षित) को 30 अगस्त तक बढ़ाया गया है।
ट्रेन संख्या 09207 बांद्रा टर्मिनस-भावनगर टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल को 30 अगस्त तक बढ़ाया गया है। इसी तरह ट्रेन संख्या 09208 भावनगर टर्मिनस-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल को 29 अगस्त तक बढ़ाया गया है। ट्रेन संख्या 09059 सूरत-ब्रह्मपुर साप्ताहिक स्पेशल को 27 नवंबर तक बढ़ाया गया है। इसी तरह ट्रेन संख्या 09060 ब्रह्मपुर – सूरत साप्ताहिक स्पेशल को 29 नवंबर तक बढ़ाया गया है।
ट्रेन संख्या 09007 वलसाड-भिवानी साप्ताहिक स्पेशल को 29 अगस्त तक बढ़ाया गया है। इसी तरह ट्रेन संख्या 09008 भिवानी-वलसाड साप्ताहिक स्पेशल को 30 अगस्त तक बढ़ाया गया है। ट्रेन संख्या 03110 वडोदरा-सियालदह साप्ताहिक स्पेशल को 26 सितंबर तक बढ़ाया गया है। इसी तरह ट्रेन संख्या 03109 सियालदह-वडोदरा साप्ताहिक स्पेशल को 24 सितंबर तक बढ़ाया गया है।
ट्रेन संख्या 09493 अहमदाबाद-पटना साप्ताहिक स्पेशल को 25 अगस्त तक बढ़ाया गया है। इसी तरह ट्रेन संख्या 09494 पटना-अहमदाबाद साप्ताहिक को 27 अगस्त तक बढ़ाया गया है। ट्रेन संख्या 09425 साबरमती – हरिद्वार द्वि-साप्ताहिक स्पेशल को 29 नवंबर तक बढ़ाया गया है। इसी तरह ट्रेन संख्या 09426 हरिद्वार – साबरमती द्वि-साप्ताहिक स्पेशल को 30 नवंबर तक बढ़ाया गया है। ट्रेन संख्या 09321 डॉ अंबेडकर नगर – श्री माता वैष्णो देवी कटरा त्रि-साप्ताहिक स्पेशल को 30 नवंबर तक बढ़ाया गया है। इसी तरह, ट्रेन संख्या 09322 श्री माता वैष्णो देवी कटरा – डॉ अंबेडकर नगर त्रि-साप्ताहिक स्पेशल को एक दिसंबर तक बढ़ाया गया है।
ट्रेन नंबर 09207, 09208, 09007, 09493, 09059, 09425, 09321 और 03110 की विस्तारित यात्राओं की बुकिंग 29 जुलाई से सभी स्टेशनों पर खुलेगी। पीआरएस काउंटर और आईआरसीटीसी वेबसाइट पर उपलब्ध है।