गरीब महिला से 15 प्रतिशत ब्याज वसूली
इंदौर. गरीब और जरूरतमंद महिलाओं को अधिक ब्याज दर पर रुपए उधार देकर प्रताडि़त करने वाले सूदखोर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी महिलाओं को 15 प्रतिशत ब्याज पर रुपए देकर न सिर्फ उन्हें प्रताडि़त करता था, बल्कि उनकी संपत्ति भी हड़पने का प्रयास करता था. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.
पुलिस उपायुक्त जोन-4 ऋषिकेश मीणा ने बताया कि द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में रहने वाले 38 वर्षीय निलेश सिलावट को गिरफ्तार किया है. आरोपी के खिलाफ ऋण संरक्षण अधिनियम के साथ ही अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर उससे पूछताछ की जा रही है. आरोपी के खिलाफ कई महिलाओं ने शिकायत की थी कि वह 15 प्रतिशत दर पर उन्हें रुपए उधार देता था. समय पर रुपए नहीं लौटाने पर वह उन्हें प्रताडि़त करता था. आरोपी से प्रताडि़त सुनंदा पाटिल और उनके बेटे विवेक पाटिल ने पुलिस में उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. फरियादी ने पुलिस को बताया था कि निलेश सिलावट से उन्होंने 15 प्रतिशत की ब्याज की दर पर दो लाख रुपए उधार लिए थे. जब ब्याज चुकाना मुश्किल हो गया तो निलेश ने उनके नाम से मंहगे एसी, आरओ और मोबाइल फोन डाउन पेमेंट पर खरीदवा लिए. जिनकी ईएमआई पीडि़ता को भरनी पड़ रही थी. इसके बाद निलेश ने हद कर दी उसने दबाव बनाकर हमारे मकान की रजिस्ट्री अपने एक दोस्त के नाम पर करवा ली. जिससे वह आर्थिक तंगी में आ गए. मानसिक रुप से प्रताडि़त होकर पीडि़ता ने आत्महत्या का प्रयास किया, मगर समय रहते उसे अस्पताल में भर्ती करवा दिया. जिससे उसकी जान बच गई. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.