कलेक्टर के फरमान की अवहेलना, नहीं कर पाए मिलिंग

राइस मिलिंग को पूरा करने 15 दिन का दिया था समय, बीते 17 दिन

जबलपुर:जिले के अंदर रखी धान की राइस मिलिंग करने के लिए कलेक्टर द्वारा समीक्षा बैठक में अधिकारियों और मिलर्स को निर्देश जारी किए थे। जिसमें कलेक्टर दीपक सक्सेना ने निर्देश देते हुए कहा था कि 15 दिन में बची हुई धान की राइस मिलिंग अनिवार्य रूप से पूर्ण हो जाए। परंतु 17 दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक जिले के अंदर राइस मिलिंग का कार्य पूर्ण नहीं हुआ है। जिसके चलते अधिकारियों और राइस मिलर्स द्वारा कलेक्टर द्वारा दिए गए निर्देश का की अवहेलना की जा रही है।
गोलमोल जवाब दे रहे अधिकारी
इस संबंध में जब अधिकारियों से जानकारी मांगी तो उन्होंने कुछ गोलमोल जवाब दिए हैं। जिसमें एक अधिकारी का कहना है कि लगभग 5000 टन धान की मिलिंग अभी बची हुई है। जो एक-दो दिन बाद पूर्ण हो जाएगी। वहीं किसी दूसरे अधिकारी का कहना है कि इसकी तिथि को बढ़ाकर 31 अक्टूबर तक कर दिया गया है, वहीं दूसरे अधिकारी के अनुसार लगभग 30000 क्विंटल धान की मिलिंग अभी बाकी है।
धान उठ गई, गाड़ी नहीं मिल रही
इस संबंध में अधिकारियों का कहना है कि जिले में राइस मिलिंग के लिए धान का तो उठाव चुका है। इसके अलावा जो धान खुले में फैली हुई है उसके उठाव की प्रक्रिया जारी है। परंतु गाड़ी नहीं मिल पाने के कारण धान की मिलिंग नहीं हो पा रही है। जिसके कारण तय समय पर राइस मिलिंग नहीं हो पाई है।
इनका कहना है
लगभग 5 हजार टन धान की मिलिंग बाकी है, गाड़ी नहीं मिल पाने से पूरी नहीं हो पाई है। एक- दो दिन में इसको भी पूरा कर लिया जाएगा।
सखाराम निमोदा
जिला प्रबंधक मध्य प्रदेश वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन

मिलिंग की तिथि को 31 अक्टूबर तक कर दिया है, अभी धान बाकी है, जल्द ही मिलिंग की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
हीरेंद्र रघुवंशी, डीएमओ

Next Post

खनिज कॉन्क्लेव में 20 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए: यादव

Fri Oct 18 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, 18 अक्टूबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा है कि खनिज कॉन्क्लेव में बीस हजार करोड़ रुपए के निवेश प्रास्ताव प्राप्त हुए हैं। डॉ यादव आज दो दिवसीय माईनिंग कॉन्क्लेव के समापन सत्र […]

You May Like