सड़कों को 6 महीने पूर्व खोदकर हो रहा यह कैसा विकास वार्ड वासी परेशान

बागली:बागली नगर में दीपावली के पूर्व नर्मदा लाइन के बहाने लगभग सभी गली और वार्ड में नालिया को दी गई। विकास के नाम पर लोगों ने कोई एतराज नहीं किया जबकि 50% के 2022-23 में ही बनी थी फिर भी पानी की लालसा में वार्ड वासियों ने विरोध नहीं किया सामाजिक कार्यकर्ता उत्तम आचार्य ने बताया कि गलियों में थोड़ी सी बारिश में कीचड़ होना आम बात हो गई है वहीं बड़े-बड़े गड्ढे होने से बुजुर्गों को चलने फिरने में परेशानी आती है कई बार वाहन चालक फिसल कर गिर रहे हैं।

शुक्रवार शनिवार को किसी परिजन के यहां मेहमान आए थे उनकी फोर व्हीलर कार गड्ढे में उतर गई बड़ी मुश्किल से उसे निकाला गया। कभी जुबान में अब लोग कहने लगे हैं डबल इंजन सरकार में यह कैसा विकास हो रहा है शायद 2029 तक के चुनाव तक इस मुद्दे को भुनाया जा सकेगा जब तक इसकी मरम्मत नहीं होगी। थक हार कर कुछ लोग नगर परिषद के खिलाफ प्राइवेट पिटीशन लगाने के लिए तैयार हो रहे हैं। वार्ड क्रमांक 6 में यह परेशानी सबसे पुरानी है नाले के नाम पर कई दिनों पूर्व खुदाई कर दी गई अब लोगों का आना-जाना अवरुध्ध हो रहा है।

Next Post

ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत

Sat Dec 28 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल:सूखी सेवनिया इलाके में एक युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई. पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराने के बाद लाश परिजन को सौंप दी है. जांच के बाद ही […]

You May Like