० जिले में नल-जल योजना का गुणवत्ताविहीन मनमानी पूर्ण कार्य कर रही एलसीसी प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ जनपद उपाध्यक्ष ने जल निगम विभाग के महाप्रबंधक से शिकायत कर जांच कराने की मांग की
नवभारत न्यूज
सीधी/रामपुर नैकिन 27 जुलाई। केन्द्र की नल-जल योजना में एलसीसी कम्पनी अपनी मनमानी और स्वेच्छाचारिता से पलीता लगा रही है। जिससे प्रधानमंत्री के नाम से जुड़ी इस योजना की छवि धूमिल हो रही है।
जिले में नल-जल योजना का गुणवत्ताविहीन मनमानी पूर्ण कार्य कर रही एलसीसी प्रोजेक्टस प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ जनपद पंचायत रामपुर नैकिन के उपाध्यक्ष ऋषिराज मिश्रा ने जल निगम विभाग के महाप्रबंधक से लिखित शिकायत कर जांच कराने की मांग की है। दरअसल एलसीसी कम्पनी को जिले में प्रधानमंत्री जल जीवन मिशन योजना के कार्यों को कराने की जिम्मेदारी मिलने के बाद से ही वह निर्धारित मापदण्डों की पूरी तरह से अनदेखी करते हुये मनमाना कार्य कराने में मशगूल हैं। जहां भी कम्पनी द्वारा कार्य कराये गये हैं वहां गुणवत्ता को पूरी तरह से नजर अंदाज किया गया है। पाईपलाईन बिछाने के दौरान भी यहीं सब कुछ सामने आ रहा है।
वहीं जिन गांवों में पानी टंकी का निर्माण कराया जा रहा है वहां भी सुरक्षा मानकों को कोई तवज्जो नहीं दी जा रही है। जिसके चलते कम्पनी के कार्यों से जगह-जगह जोखिम बढ़ रहा है। इसी के चलते क्षेत्रीय ग्रामीण भी मनमानी कार्यों का विरोध भी कर रहे हैं। कम्पनी द्वारा मुख्य सडक़ के किनारे पाईपलाईन डालने के दौरान भी यह नहीं देखा गया कि बरसात के समय मिट्टी का फिलिंग कराने से सडक़ दुर्घटनाएं बढ़ेंगी। बघवार-रामपुर नैकिन मुख्य सडक़ के किनारे मिट्टी का फिलिंग मुरूम के स्थान में कराने से बारिश में वाहनों के पहिये मिट्टी के फैलने से फिसल रहे हैं। गांव के अंदर किसानों के खेतों की मेड़ों से मनमानी तौर पर पाईपलाइन डालकर निकाली जा रही है जिसका विरोध भी तेजी के साथ हो रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि कम्पनी के नुमाइंदे जबरन मनमानी कार्य करा रहे हैं और उनकी समस्या नहीं सुन रहे हैं। कम्पनी के मनमानी कार्यों के चलते बाणसागर की माइनर नहरें भी जगह-जगह क्षतिग्रस्त हो गई हैं।
००
एलसीसी कम्पनी के खिलाफ हो जांच: ऋषिराज
जनपद पंचायत रामपुर नैकिन उपाध्यक्ष ऋषिराज मिश्रा ने नवभारत से चर्चा करते हुए बताया कि केन्द्र की महत्वाकांक्षी नल-जल योजना के नाम पर सीधी जिले में एलसीसी कम्पनी द्वारा मनमानी पूर्वक मापदंडों के विपरीत गुणवत्ताविहीन कार्य कर शासन की राशि में पलीता लगाया जा रहा है। जिसकी जांच हेतु जल निगम विभाग सीधी के महाप्रबंधक को पत्र लिखकर कार्यवाही की मांग की गई है। दरअसल रामपुर नैकिन अंतर्गत ग्राम अगडाल, लेहेंचुआ, चोभरा दिग्विजय सिंह, बाघड़ धवैया, कपुरी कोठार, भैंसरहा, अमिलई, खारा आदि में पीने के पानी की टंकी का निर्माण कम्पनी द्वारा निर्धारित मापदण्डों की अनदेखी कर कराया जा रहा है। मौके पर देखा जा सकता है कि टंकी की नींव की गहराई एक मीटर से ज्यादा नहीं है और पीसीसी 75 एमएम के स्थान पर 20 एमएम की गिट्टी डाली जा रही है। पेटी ठेकेदार नीचे 40 एमएम का बोल्डर डालकर उसके ऊपर थोड़ी से 20 एमएम की ढलाई करते हैं। इतना ही नहीं कम्पनी के द्वारा रामपुर नैकिन से बघवार तक रोड की पटरी में पाईप डालने का काम काफी मनमानी पूर्वक की गई। जिसमें रोड की पटरी में बिछाई गई मुरूम को खोदकर निकाल दिया गया है और उसके स्थान पर मिट्टी से फिलिंग कर दी गई है जिससे वर्षा के समय सडक़ दुर्घटनाएं हो रही हैं। उक्त मामले की टीम गठित कर एलसीसी कम्पनी पर कार्रवाई की जाए।
००
इनका कहना है
नल-जल योजना का कार्य कर रही एलसीसी प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा रामपुर नैकिन क्षेत्र में टंकी एवं पाईप लाईन बिछाने में अनियमितता को लेकर जनपद पंचायत रामपुर नैकिन उपाध्यक्ष ऋषिराज मिश्रा के मिले पत्र की जांच के लिए विभाग की दो सदस्यीय टीम गठित कर 7 दिवस में जांच रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए गए हैं। जांच रिपोर्ट मिलने के बाद अग्रिम कार्यवाही सुनिश्चित होगी।
विवेक गुप्ता, महाप्रबंधक जल निगम विभाग-सीधी
०००००००००००००००