ग्वालियर/ न्यू रेशम मिल प्रगति नगर क्षेत्र में शाम करीब चार बजे बिजली विभाग के अधिकारी प्रताप चतुर्वेदी (जे ई) और रोहित सिंह (ए ई) अपनी टीम लेकर अचानक पहुचे। टीम के कर्मचारियों ने बिजली के खंभे पर सीढ़ी लगाकर लोगों के अवैध कनेक्शन और मीटर के कनेक्शन सभी काट दिए। जैसे ही घरों की लाइट गई तब लोग अपने अपने घरों से बाहर निकले।
लोगों ने बिजली विभाग के अधिकारियों को अपने बिल बताए और मीटर का कनेक्शन कट जाने पर बिजली विभाग के लोगों पर भड़क गए। अधिकारियों और क्षेत्र वासियों में गर्मागर्मी का माहौल बन गया। देखते ही देखते लोगों की भीड़ जमा हो गई। तब अधिकारी अपने कर्मचारियों को मीटर के कनेक्शनों को जोड़ने का कह कर वहां से चले गए। इस दौरान सूचना मिलते ही क्षेत्रीय पार्षद महेंद्र आर्य भी मौके पर पहुंचे, जब तक वहाँ से बिजली विभाग के अधिकारी जा चुके थ। पार्षद ने जब इस उमस भरी गर्मी में लोगों को परेशान होते देखा तो उनसे रहा नहीं गया। उन्होंने बिजली के पोल पर चढे कर्मचारियों को तुरंत तार जोड़ कर नीचे उतरने के लिए कहा, तब कहीं मामला शांत हुआ। पार्षद ने बिजली विभाग से आये संवंधित अधिकारियों को फोन लगा कर कहा कि जिनके घरों में मीटर नहीं लगे है आप उनको नोटिस दो और उनके घरों पर मीटर लगवाओ पर आप लोगों को इस भीषण गर्मी में बिना सूचना दिए घरों की लाइट काटने का अधिकार नहीं है
इन्होंने कहा
मुझे जैसे ही पता चला कि मेरे क्षेत्र में बिजली विभाग के कर्मचारियों ने क्षेत्र की लाइट काट दी है में तुरंत वहां पहुंचा और लोगों के मीटर बाले कनेक्शन जुड़वाए और ऊर्जा मंत्री को इस बात की शिकायत भी की। मंत्री ने कहा कि जल्द ही क्षेत्र में केम्प लगाने का संवंधित अधिकारियों से बोल दिया है। केम्प लगवा कर लोगों के घरों में मीटर लगाए जाएंगे।
-पार्षद-महेंद्र आर्य, वार्ड-16