खुले साइड स्टैंड के कारण पलटी स्कूटी, कोमा मेंं गया चालक

पीएम श्री एयर एंबुलेंस से जबलपुर से एम्स भोपाल भेजा गया मरीज

जबलपुर: साइड स्टैंड खुला होने से स्कूटी पलट गई, जिससे चालक को गंभीर चोटें लगी और वे बेहोश होकर कोमा में चला गया। हालत में सुधार ना होने पर पीएम श्री एयर एंबुलेंस से जबलपुर से मरीज को एम्स भोपाल भेजा गया। प्रदेश के नागरिकों को आपात स्थिति में उच्च स्तरीय चिकित्सा संस्थानों में उपचार उपलब्ध कराने शुरू की गई पीएम श्री एयर एंबुलेंस सेवा द्वारा रविवार को जबलपुर से 38 वर्षीय अजीत पांडे को एम्स भोपाल शिफ्ट किया गया।

रीवा निवासी श्री पांडे तीसरे मरीज हैं जिन्हें राज्य शासन द्वारा शुरू की गई इस सेवा से जबलपुर से इलाज के लिए उच्च स्तरीय चिकित्सा संस्थान भेजा गया है। इसके पहले 26 जून और 7 जुलाई को  एक – एक मरीज को गम्भीर हालत में पीएम श्री एयर एम्बुलेंस सेवा से जबलपुर से उच्च स्तरीय उपचार के लिए एम्स भोपाल भेजा गया था। जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजय मिश्रा ने बताया कि 11 अगस्त को रीवा में अजीत पांडे अपनी स्कूटी से कहीं जा रहे थे ।

उन्होंने अपना साइड स्टैंड बंद नहीं किया था। एक जगह मोड आने पर साइड स्टैंड के खुला होने के कारण स्कूटी पलट गई, जिससे उन्हें गंभीर चोटें लगी और वे बेहोश होकर कोमा में चले गये। उन्हें रीवा में शासकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ हालत में सुधार ना होने पर उन्हें जबलपुर लाया गया और यहां एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मिश्रा ने बताया कि स्थिति गंभीर होने पर श्री पांडे को रविवार को पीएम श्री एयर एंबुलेंस सेवा द्वारा भोपाल एम्स स्थानांतरित किया गया।

Next Post

रोजगार सहायक पर लगाया धोखाधड़ी करने का आरोप

Mon Aug 26 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email उज्जैनी ग्राम पंचायत का मामला, बुजुर्ग दम्पत्ति ने एसपी के यहां की शिकायत सिंगरौली : देवसर जनपद पंचायत क्षेत्र के ग्राम पंचायत उज्जैनी के बुजुर्ग दम्पत्ति ने एसपी के यहां आवेदन देकर रोजगार सहायक अभिमन्यु जायसवाल के […]

You May Like