शहर में रिमझिम ग्रामीण क्षेत्रों में झमाझम बारिश
नवभारत न्यूज
खंडवा। दो दिन से रिमझिम और ग्रामीण इलाकों में झमाझम का दौर जारी है। बीते 24 घंटे में करीब 1 इंच बारिश दर्ज की गई है। भू-अभिलेख विभाग के आंकड़े बताते हैं, कि सबसे ज्यादा बरसात हरसूद और खालवा क्षेत्र में हुई है। यहां सवा इंच से ज्यादा पानी गिरा है।
इधर, पूरे सीजन में अब तक की बात की जाए तो करीब 15 इंच बरसात दर्ज की गई है। पिछले साल भी अब तक इतनी ही बारिश हुई थी।
जिले की कुल औसत बारिश 32 इंच है। अभी तक आधे से भी कम बारिश हुई है।
पिछले वर्ष 26 जुलाई को शून्य बारिश
इसी तरह गत वर्ष 26 जुलाई का आंकड़ा देखें तो पूरे जिले में शून्य बारिश इस दिन हुई थी। आंकड़ों के बाजीगरी देखें, तो गत वर्ष शुक्रवार तक सबसे ज्यादा बारिश नया हरसूद में 658 मिलीमीटर हो चुकी थी। खालवा में पिछले साल इस दिन तक 411 मिलीमीटर बारिश हुई थी। इसी तरह खंडवा में 238, पंधाना में 210, पुनासा में 313 मिलीमीटर बारिश पिछले साल इस दिन तक हो चुकी थी।
हरसूद पर आज
ज्यादा मेहरबानी
शुक्रवार का खंडवा जिले में बारिश का आंकड़ा देखें तो 23.02 मिलीमीटर बारिश हुई है। इसे एक इंच कहा जा सकता है।
वही शुक्रवार को ही सबसे ज्यादा बारिश नया हरसूद में 33 मिमी, खालवा में 31 मिलीमीटर और सबसे कम खंडवा में 12 मिमी बारिश दर्ज की गई।
इस के अलावा पंधाना में 25 और पुनासा में 15 मिलीमीटर बारिश हुई है।
अरब सागर का सिस्टम सक्रिय
अभी मानसून का अगस्त और सितंबर महीना बाकी है। खंडवा में शुक्रवार को भी बादल छाए रहे हैं। सुबह 8 बजे तक झमाझम बारिश हुई। बाद में बारिश हल्की पड़ गई। दोपहर 12 बजे तक फुहार जारी रही। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक,अगले एक हफ्ते तक ऐसी ही स्थिति रहेगी। अरब सागर का सिस्टम सक्रिय है। हालांकि, बीच-बीच में हल्की धूप निकलेगी।
तापमान गिरा, मानसून खुशनुमा
फिलहाल तापमान गिर चुका है। खुशनुमा मानसून का मिजाज लोगों को पसंद भी आ रहा है। आसपास के पहाड़ी इलाकों में पिकनिक स्पॉट अपने आप ही डेवलप और सुंदर हो गए हैं।
पिछले साल भी इतनी ही बारिश
जिले में औसत वर्षा 26 जुलाई तक 378 मिली मीटर हो चुकी है। संयोग ही कहा जाएगा कि पिछले साल इस दिन तक भी लगभग इतनी ही 375 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई थी। अभी पिछले साल की तुलना में बारिश बराबरी पर चल रही है। शुरुआती दौर में मानसून लेट आया था,लेकिन अब खरीफ की फसल सोयाबीन,कपास और मक्का तेजी से लहलहा रही है।