करगिल विजय दिवस पर एनसीसी का आयोजन
नवभारत न्यूज
खंडवा। 36 एमपी बटालियन खंडवा एनसीसी कैडेट्स ने करगिल विजय दिवस पर पुलिस लाइन शहीद स्मारक पर शहीदों को नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की।
36 एमपी एनसीसी बटालियन खंडवा के कमान अधिकारी कर्नल संदीपन भट्टाचार्य ने भारतीय वीर जवानों की शहादत को याद करते हुए बलिदानियों के सम्मान में दिवस मनाया।
बलिदानियों को किया नमन
वीर शहीदों को नमन भी किया। विजय स्मारक में भारतीय सेना के सर्वोच्च बलिदान को याद किया गया। कमान अधिकारी ने शहीद स्मारक में माल्यार्पण कर करगिल के बलिदानियों को नमन किया। कमान अधिकारी ने कहा कि 26 जुलाई 1999 में भारतीय सेना के पराक्रम से पाकिस्तानी घुसपैठियों को भारत की सीमाओं से भागने पर विवश कर दिया था। आपरेशन विजय चलाकर एलओसी स्थित कश्मीर और लद्दाख के बीच स्थित दुर्गम और ऊंची पहाड़ी चौकियों को दुश्मन से खाली करवाया गया।
भारतीय सीमा से दुश्मन को बेदखल कर 26 जुलाई को आज के ही दिन गौरवशाली जीत हासिल की।
कॉलेजों के कैडेट्स भी पहुंचे
नीलकंठेश्वर शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय खंडवा के एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट एस.एस.डावर,सुभाष गनावत एवं स्टाफ ने पुष्पांजलि अर्पित की। एनसीसी अधिकारी सत्यम तिवारी,एंजेल्स प्लैनेट एवं सीवी रमन विश्वविद्यालय के कैडेट भी सम्मिलित हुए।