राजनीति का सबसे बड़ा फ्रॉड दिल्ली की महिलाओं से भी कर रहा झूठे वादे-कांग्रेस

नयी दिल्ली 04 जनवरी (वार्ता) कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी (आप) के नेता अरविंद केजरीवाल को राजनीति का सबसे बड़ा फ्रॉड करार देते हुए आज कहा कि जिस तरह से पार्टी को जिताने के लिए पंजाब की महिलाओं से झूठे वादे किए थे वैसे ही लुभावने वादे अब दिल्ली विधानसभा चुनाव जीतने के लिए भी यहां की महिलाओं से किए जा रहे हैं।

पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा बरार तथा कांग्रेस के पंजाब के नेताओं ने शनिवार को यहां संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि श्री केजरीवाल दिल्ली विधानसभा चुनाव जीतने के लिए महिलाओं को 2100 रुपये देने का वादा कर रहे हैं। पार्टी ने पंजाब विधानसभा चुनाव के समय महिलाओं को 1000 रुपये देने का वादा किया था लेकिन आज तीन साल होने जा रहे हैं लेकिन पंजाब की किसी महिला को वादे के अनुसार कोई पैसा अब तक नहीं मिला है।

श्री बरार ने कहा “आम आदमी पार्टी की सरकार ने पंजाब के लोगों से कई वादे किए थे और अब वहां इस पार्टी की सरकार बने हुए तीन साल होने को हैं लेकिन जनता ने जिन वादों के भरोसे आम आदमी पार्टी को बहुमत दिया पंजाब के लोग आज भी उनसे किये वादों के पूरा होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। आम आदमी पार्टी ने वादा किया था कि वे पंजाब की महिलाओं को हर महीने 1000 रुपए देंगे। अब ऐसा ही वादा दिल्ली की महिलाओं से किया है। लेकिन जब इन वादों पर पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल से सवाल पूछा तो उन्होंने यह नहीं बताया कि वे इन वादों को पूरा करने के लिए पैसा कहां से लाएंगे, इसके लिए बजट कहां से आएगा।”

उन्होंने कहा “जैसे इस पार्टी की सरकार ने पंजाब की महिलाओं को झांसा दिया, उसी तरह अब चुनाव जीतने के लिए दिल्ली की महिलाओं के साथ धोखा करने जा रही है।

हम आज दिल्ली की जनता और महिलाओं से कहना चाहते हैं कि आपको झूठी बातों और झूठे वादों में नहीं आना है। आपको दिल्ली में कांग्रेस की सरकार बनानी है जिसने 15 साल तक दिल्ली की छवि, दिशा और दशा बदली है।”

पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में पार्टी को वोट देने की अपील करते हुए कहा “कांग्रेस ने जो कहा है वो हमेशा किया है और आज मैं दिल्लीवासियों से बताना चाहता हूं कि पंजाब के सभी नेता चुनावों के समय दिल्ली आएंगे। हम आपको बताएंगे कि कैसे केजरीवाल ने पंजाब के लोगों को धोखा दिया है। जो नेता महिलाओं- बहनों से झूठ बोल सकता है वो क्या कुछ नहीं कर सकता।

कांग्रेस की सरकार ने दिल्ली में विकास के काम किए जिसके चलते आज भी दिल्लीवासी पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित को याद करते हैं। हम दिल्ली वालों से कहना चाहते हैं कि अगर आप अच्छी सरकार चाहते हैं तो आम आदमी पार्टी के बहकावे में कभी भी मत आना।”

उन्होंने कहा “राजनीति में सदी का सबसे बड़ा फ्रॉड अरविंद केजरीवाल है। पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार को तीन साल होने को हैं और हमारे यहां आज तक महिलाओं को एक रुपया नहीं दिया। अब केजरीवाल दिल्ली की महिलाओं को 2100 रुपए देने की बात कर रहे हैं। जब पंजाब में केजरीवाल से सवाल पूछा गया कि आप महिलाओं को पैसे कहां से देंगे तो ये कहने लगे कि मैं रेवेन्यू का आदमी हूं- मुझे पता है कि पैसा कहां से लाना है लेकिन आज पंजाब की हालत ये है कि पिछले तीन साल में किसी पंचायत को एक रुपया नहीं दिया गया। पंजाब की कॉर्पोरेशन, नगरपालिकाओं को एक रुपया नहीं दिया गया, ग्रामीण इलाकों की अधिकतर सड़कें तबाह हो चुकी हैं, दिल्ली की महिलाओं और लोगों से मेरी गुजारिश है कि आम आदमी पार्टी के झांसे में नहीं आना है क्योंकि इन्होंने न तो पंजाब में रुपए दिए और न दिल्ली में देंगे।”

Next Post

सिंगापुर हाइड्रोजन-तैयार साइकिल गैस टरबाइन उत्पादन इकाई का निर्माण करेगा

Sat Jan 4 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email सिंगापुर 04 जनवरी (वार्ता) सिंगापुर एक नई हाइड्रोजन-तैयार संयुक्त साइकिल गैस टरबाइन उत्पादन इकाई का निर्माण करेगा जिसका परिचालन 2029 में शुरू होने की उम्मीद है। व्यापार और उद्योग मंत्रालय के तहत एक वैधानिक बोर्ड एनर्जी मार्केट […]

You May Like

मनोरंजन