शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार को प्रतिबद्ध है सरकार:मोदी

नयी दिल्ली, (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिक्षा के क्षेत्र में गुणात्मक परिवर्तन के प्रति प्रतिबद्धता दोहराई है।

श्री मोदी ने पिछले 10 वर्ष में शिक्षा के खेत्र में देश की स्थिति के बारे में नयी वैश्विक रैंकिंग में भारत की स्थिति में सुधार की एक रिपोर्ट पर शुक्रवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉम पर टिप्पणी करके देश का स्थान ऊंचा होने पर खुशी जाहिर की।

क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में भारतीय विश्वविद्यालयों के प्रदर्शन में निरंतर सुधार के बारे में क्यूएस क्वाक्वेरेली साइमंड्स लिमिटेड के सीईओ एवं प्रबंध निदेशक नुंजियो क्वाक्वेरेली को जवाब देते हुए, प्रधानमंत्री ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, “पिछले दशक में, हमने शिक्षा के क्षेत्र में गुणात्मक परिवर्तनों पर ध्यान केन्द्रित किया है। यह क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में परिलक्षित होता है।”

इसी पोस्ट में श्री मोदी ने लिखा , “ विद्यार्थियों, शिक्षकों और संस्थानों को उनकी कड़ी मेहनत एवं समर्पण के लिए बधाई। इस कार्यकाल में, हम अनुसंधान एवं नवाचार को बढ़ावा देने के लिए और भी अधिक काम करना चाहते हैं।”

क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में वर्ष 2014-15 में जहां भारत के 11 उच्च शिक्षा संस्थानों को स्थान मिला था वहीं वर्ष 2024-25 के लिए रैंकिंग में 46 संस्थान शामिल किए गए हैं। यह 318 प्रतिशत वृद्धि दर्शाता है।

Next Post

लिटल एजल्स स्कूल में 42वीं ओपन जिला स्तरीय बैडमिंटन चैंपियनशिप शुरू

Sat Jun 8 , 2024
सोनीपत, (वार्ता) लिटल एंजल्स स्कूल में 42वीं ओपन जिला स्तरीय बैडमिंटन चैंपियनशिप का शुभारम्भ हुआ। चैंपियनशिप का शुभारंभ मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री के पूर्व मीडिया सलाहकार राजीव जैन ने किया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या आशा गोयल, एडमिन ऑफिसर विवेक आर्य, सैक्रेटरी डिस्ट्रिक्ट बैडमिंटन एसोसिएशन जगबीर सिंह व अन्य गणमान्य […]

You May Like