सिडनी, 30 अगस्त (वार्ता) ऑस्ट्रेलिया ने शुक्रवार को फीफा विश्वकप 2026 क्वालीफायर खेलों के लिए 24 सदस्यीय टीम की घोषणा की।
कोच ग्राहम अर्नोल्ड ने बताया कि सितंबर में बहरीन और इंडोनेशिया के खिलाफ होने वाले विश्वकप क्वालीफायर के लिए एक विस्तारित टीम की घोषणा की गई। इसमें युवा खिलाड़ियों के साथ राष्ट्रीय टीम के कई प्रमुख खिलाड़ी जो कि चोट से उबर चुके है कि वापसी हुई है। पांच सितंबर को गोल्ड कोस्ट में बहरीन और 10 सितंबर को जकार्ता में इंडोनेशिया के खिलाफ होने वाले मैच विश्व कप 2026 के लिए एशियाई फुटबॉल परिसंघ (एएफसी) क्वालीफाइंग के तीसरे दौर में सॉकरोस के लिए पहला मैच होगा।
अर्नोल्ड ने कहा, “तीसरे राउंड की शुरुआत में दो सकारात्मक नतीजों ने न केवल टीम के भीतर विश्वास पैदा किया है, बल्कि हमें लगातार तीन विंडो में आगे बढ़ने के लिए शानदार गति भी दी है।”
उन्होंने कहा, “हमारे पास ऐसे खिलाड़ियों का बेहतरीन मिश्रण है जो पहले भी क्वालीफिकेशन के इस चरण से गुजर चुके हैं और वह हमारी टीम के कुछ युवा सदस्यों का मार्गदर्शन कर सकते हैं, उनका अनुभव इस पूरी यात्रा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।”