पानसेमल:पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की मदद से गुम हुई एक किलो चांदी को तलाश कर लौटाया,फरियादी ने पुलिस टीम का जताया आभार,पानसेमल पर फरियादी नाना पिता रता डावर निवासी रायखेड़ ने अपनी पत्नी के साथ उपस्थित होकर सूचना दी कि उनकी एक किलो चांदी के दो कड़े कस्बा पानसेमल में कहीं गुम हो गए हैं,उन्होंने आसपास तलाश भी किए लेकिन उन्हें चांदी के आभूषण नहीं मिले,कुछ देर परेशान होकर उन्होंने घटना की जानकारी पुलिस को दी, सूचना पर शिकायत दर्ज की एवं SP श्री जगदीश डावर के निर्देशन में पानसेमल पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई कर कस्बे में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से दो घंटे के भीतर चांदी के कड़े (कीमत करीब ₹1,00,000)के तलाश कर फरियादी को लौटा दिए गए।पुलिस की त्वरित कार्रवाई से चांदी के आभूषण मिलने पर फरियादी ने SP बड़वानी श्री डावर सहित SDOP एवं थाना प्रभारी मंशाराम वगेन का आभार जताया।कार्यवाही में निरीक्षक मंशाराम वगेन, उपनिरीक्षक रवि ठाकुर, प्रधान आरक्षक रुपसिंह मण्डलोई, आरक्षक, महेन्द्र प्रजापत एवं आरक्षक संतोप अजनारे का योगदान रहा।