घटनास्थल पर बाइक छोड़कर भागे बदमाश
भोपाल, 26 जुलाई. छोला मंदिर इलाके में एक स्टोर रूम का ताला तोड़कर चोर हजारों रुपये का सामान चोरी कर ले गए. पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. घटनास्थल पर पुलिस को एक लावारिस बाइक खड़ी मिल थी. अनुमान है यह बाइक बदमाश छोड़कर गए होंगे. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस के मुताबिक मनोज कुमार कुशवाह (41) शारदा नगर नारियलखेड़ा में रहते हैं और एक सिक्योरिटी कंपनी में सुपरवाइजर का काम करते हैं. बीती 20 जुलाई को सेज गोल्डन स्प्रिंग कालोनी अयोध्या नगर में उनकी नाइट ड्यूटी थी. तड़के करीब चार बजे मनोज गार्डों को चैक करने निकले तो उन्हें स्टोर रूम का गेट खुला दिखा. नजदीक जाने पर ताला टूटा और लाईट बंद मिली. उन्होंने सिक्योरिटी गार्ड और स्टोर इंचार्ज को मौके पर बुलाया. चैक करने पर स्टोर में रखी किर्लोस्कर कंपनी की मोटर, चार बंडल वायर, टीवी और एसी के रिमोट, 16 नग एलेरो कंपनी के ताले तथा मार्केटिंग आफिस से एक लैपटाप गायब था. घटनास्थल पर एक मोटर सायकिल लावारिस हालत में खड़ी हुई मिली. इसी थानांतर्गत कल्याण नगर इलाके से एयरटेल कंपनी का फायबर केबिल वायर कोई काट ले गया. पुलिस ने इस मामले में शेख इमरान निवासी पुष्पा नगर कालोनी अशोका गार्डन की रिपोर्ट पर अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.