ग्वालियर। सायबर सेल ग्वालियर ने तीन माह में 1 करोड़ 21 लाख के 501 मोबाइल खोजे हैं। एसपी धर्मवीर सिंह को प्रतिदिन मोबाइल गुम होने के संबंध आवेदन प्राप्त हो रहे थे जिस पर से एसपी सिंह द्वारा एएसपी षियाज़ केएम को उक्त मोबाइलों को सायबर सेल ग्वालियर की टीम से टे्रस कराकर उनकी शीघ्र बरामदगी कराने हेतु निर्देशित किया गया था।
एएसपी अपराध आयुष गुप्ता, डीएसपी अपराध नागेन्द्र सिंह सिकरवार, थाना प्रभारी अपराध शाखा अजय सिंह पंवार एवं प्रभारी सायबर सेल श्रीमती रजनी सिंह रघुवंशी द्वारा मोबाइल गुम होने संबधी प्राप्त आवेदनों पर त्वरित कार्यवाही करने हेतु सायबर सेल की टीम को लगाया गया।
सायबर सेल टीम द्वारा उक्त आवेदनों पर कार्यवाही करते हुये विभिन्न कम्पनियों के 501 मोबाइलों को ट्रेस कर बरामद किया गया। सायबर सेल की टीम ने ग्वालियर, गुना, भिण्ड, मुरैना, शिवपुरी, दतिया, भोपाल, एवं उ.प्र., दिल्ली, बिहार, राजस्थान, पश्चिम बंगाल, उत्तराखण्ड, हिमाचल प्रदेश, झारखण्ड, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, गुजरात आदि स्थानों सेे ट्रेसकर मार्च-मई 2024 में लगभग 1 करोड़ 21 लाख रूपये कीमत के 501 मोबाइल बरामद किये है। जब डॉक्टर, छात्र, गृहणी, पत्रकार, बीएसएफ जवान, मजदूर, ऑटो चालक, किसान, प्राइवेट नौकरी करने वाले को अपने गुम हुये मोबाइल वापस मिलने पर उनके चेहरे पर पुन: मुस्कान लौट आई। सभी मोबाइल मालिकों द्वारा पुलिस अधिकारियों एवं सायबर सेल की टीम का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। पुलिस अधीक्षक ग्वालियर ने सायबर सेल की टीम को उक्त सराहनीय कार्य हेतु पुरस्कृत करने की घोषणा की है।