कांकेर/02 जुलाई (वार्ता) छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के भानुप्रतापपुर बस स्टैंड के पास मंगलवार सुबह एक तेंदुआ दिखने से लोगों में हड़कंप मच गया। तेंदुआ एक घर के आम पेड़ पर घंटों से बैठा हुआ था। शहर में तेंदुए के आने की खबर से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। इसकी सूचना पर वन विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, वहीं आसपास के लोगों को घरों के अंदर रहने की हिदायत दी गई है।
कांकेर जिले में तेंदुआ दिखने से लोगों में हड़कंप
