ओंकारेश्वर : एनएचडीसी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक श्री विजय कुमार सिन्हा द्वारा अधिवर्षिता आयु पूर्ण करने पर 31 जुलाई 2024 को निगम की सेवा से सेवानिवृत्त होने के पूर्व ओंकारेश्वर पावर स्टेशन का दौरा किया गया।
ओंकारेश्वर पावर स्टेशन पहुचने पर सर्वप्रथम श्री विजय कुमार सिन्हा का श्री डी.के. द्विवेदी, परियोजना प्रमुख द्वारा स्वागत किया गया।
प्रबंध निदेशक महादेय के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम में उनकी उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए श्री डी.के. द्विवेदी, परियोजना प्रमुख ने कहा की श्री सिन्हा साहब के कार्यकाल में एनएचडीसी ने उर्जा क्षेत्र में उत्कृष्टता की मिसाल कायम की है। पूर्व में इंदिरा सागर परियोजना एवं ओंकारेश्वर परियोजना थी परन्तु वर्तमान में एनएचडीसी द्वारा सांची पावर परियोजना एवं फ्लोटिंग सोलर परियोजना के माध्यम से भी विद्युत का उत्पादन किया जा रहा है तथा पम्प स्टोरेज की डीपीआर कार्य प्रगति पर है।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए श्री विजय कुमार सिन्हा, प्रबंध निदेशक ने कहा कि मेरे द्वारा वर्ष 1986 से एनएचपीसी में अपने करियर की शुरुआत की तथा पिछले 35 वर्षो में विभिन्न पदों एवं स्थानों पर कार्य करते हुए एनएचडीसी लिमिटेड से सेवानिवृत्त हो रहा हु। मुझे यह कहते हुए अत्यंत खुशी हो रही है कि एनएचडीसी के पास समर्पित और मेहनती कार्मिकों की टीम है तथा आप सभी की कठिन मेहनत, समर्पण और उत्कृष्टता के प्रति प्रतिबद्धता के कारण ही हम विद्युत उत्पादन के क्षेत्र में महत्वपूर्ण मील का पत्थर हासिल कर सके हैं।
एनएचडीसी की ओंकारेश्वर जलविद्युत परियोजना से सतत् विद्युत का उत्पादन किया जा रहा है उक्त के साथ ही सौर ऊर्जा उत्पादन के क्षेत्र में एनएचडीसी द्वारा सांची सोलर पावर परियोजना से एवं फ्लोटिंग सोलर परियोजना के माध्यम से भी विद्युत का उत्पादन किया जा रहा है।
एनएचडीसी ने अपनी सभी परियोजनाओं में पर्यावरणीय स्थिरता और स्वच्छ ऊर्जा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता प्रदर्शित करते हुए सफलतापूर्वक पूरा किया है। विशेष रूप से ओंकारेश्वर बांध के जलाशय में फ्लोटिंग सोलर परियोजना ने जल-संरक्षण और सौर ऊर्जा उत्पादन को संयोजित करते हुए स्वच्छ ऊर्जा के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित किया है।
इस अवसर पर पावर स्टेशन के श्री सुशील कुमार वर्मा, महाप्रबंधक (ओएण्डएम), श्री गोपाल खंडेलवाल, महाप्रबंधक (सिविल)] अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण एवं उनके परिजन उपस्थित थे।