टॉस्क पूरा करने पर लाभ का मिलने का दिया था झांसा
भोपाल, 26 जुलाई. क्राइम ब्रांच ने एक युवक की रिपोर्ट पर अज्ञात जालसाजों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है. आरोपियों ने टॉस्क पूरा करने पर लाभ कमाने का झांसा देकर युवक को 5.21 लाख रुपये की चपत लगाई थी. रुपए वापस पाने के लिए जालसाज 8.88 लाख रुपये की और मांग कर रहे थे. ठगी का एहसास होने पर पीडि़त ने सायबर क्राइम ब्रांच पहुंचकर शिकायत की थी. जानकारी के अनुसार फरियादी यूके झाला, कमला नगर में रहते हैं। बीते मार्च महीने में अज्ञात व्यक्ति ने उनका मोबाइल नंबर वाट्सएप और टेलीग्राम ग्रुप पर जोड़ लिया. इस ग्रुप में जुड़े सदस्यों को गूगल मैप रिव्यू करने का टॉस्क दिया जाता था और टॉस्क पूरा होने पर कम से कम 50 रुपए का भुगतान किया जाता था. ग्रुप से जुडऩे के बाद झाला ने भी टॉस्क पूरा किया और उसका स्क्रीनशॉट लेकर गु्रप की एडमिन महिला को भेज दिया. एडमिन ने पेमेंट पाने के लिए कंपनी की रिसेप्सनिस्ट से संपर्क करने का बोला. झाला ने रिसेप्सनिस्ट से संपर्क किया तो उसने उन्हें एक और टेलीग्राम पर जुड़वाया और प्रत्येक टॉस्क के लिए 150 रुपए, 300 रुपए और 150 रुपए का भुगतान करवा दिया. बड़ा टॉस्क देकर जाल में फंसाया अगले दिन झाला के मोबाइल पर बड़ा टॉस्क दिया गया, जिसके लिए पैसे जमा करने की बात कही गई थी. उन्होंने दोबारा रिसेप्सनिस्ट से संपर्क किया तो बताया कि इसके लिए 2 हजार रुपये का भुगतान करना होगा. झाला ने 2 हजार का भुगतान कर दिया तो टॉस्क पूरा होने पर उन्हें 2800 रुपए वापस कर दिए गए. इसी प्रकार टॉस्क पूरा करने के नाम पर झाला से कई बार में कुल 5 लाख 21 हजार रुपये ट्रांसफर करवा लिए गए, लेकिन वापस नहीं किए गए. झाला ने जब अपने रुपए मांगे तो कंपनी वालों ने 8.88 लाख रुपए और जमा करने का बोला. इसको लेकर जब उन्होंने दोस्तों से चर्चा की तो पता चला उनके साथ सायबर फ्राड हुआ है.