ढाई लाख का माल किया जब्त
इंदौर. सराफा पुलिस ने सराफा में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले शातिर चोर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने चोर के कब्जे से चुराए गए ढाई लाख के गहने भी बरामद किए है. पुलिस ने बताया की रात भर सेंकड़ों फुटेज खंगाले जिसमे धार रोड स्थित चांदमारी का भट्टा झालाराम नगर में रहने वाले 50 वर्षीय सतीश पिता विश्राम भाई पटेल को गिरफ्तार किया है.