उज्जैन: शहर की जलापूर्ति केंद्र का मुख्य माध्यम गंभीर बांध में मंगलवार को संध्या 6 बजे तक 1892 एमसीएफटी पानी की क्षमता का आकलन किया गया। मंगलवार को महापौर मुकेश टटवाल ने जल कार्य समिति प्रभारी प्रकाश शर्मा एवं पीएचई के अधिकारियों के साथ गंभीर डेम का निरीक्षण किया।महापौर मुकेश टटवाल ने बताया कि जल संग्रहण का मुख्य माध्यम गंभीर डेम अपनी पूर्ण क्षमता 2250 एमसीएफटी के साथ केवल 358 एमसीएफटी से अपूर्ण है।
डेम के पूर्ण क्षमता के भरे जाने के पश्चात समस्त पार्षद दल के साथ परंपराअनुसार भगवान बिलकेश्वर महादेव का पूजन अभिषेक किया जाएगा। महापौर मुकेश टटवाल ने गंभीर डैम की पूर्ण सुरक्षा के लिए कर्मचारियों की तैनाती के साथ सुरक्षा की पुख्ता इंतजाम के निर्देश अधिकारीयो को दिए। निरीक्षण के दौरान महापौर मुकेश टटवाल ने गंभीर डेम से 120 फीट नीचे न्यूनतम लेवल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एमआईसी सदस्य रजत मेहता, पीएचई कार्यपालन यंत्री एनके भास्कर, सहायक यंत्री राजीव शुक्ला एवं अशोक शुक्ला आदि मौजूद रहे।
अभी तक 615.5 मिमी वर्षा दर्ज हुई
उज्जैन। बारिश की जहां तक बात की जाये तो शहर में अभी भी बारिश की दरकार है। क्योंकि ना तो गंभीर बांध में जलापूर्ति सही हुई है और ना ही मौसम में ठंडक घुली है। इसके अलावा दिन में सूरज की तपन अभी भी बरकरार है। वहीं इस वर्षा मानसून सत्र में जिले में अभी तक औसत 615.5 मिमी वर्षा दर्ज की जा चुकी है। गत वर्ष इसी अवधि में जिले में औसत 567.1 मिमी वर्षा हुई थी। पिछले चौबीस घंटे के दौरान 27 अगस्त की प्रात: तक उज्जैन तहसील में 9 मिमी, घट्टिया में 3, खाचरौद में 8, नागदा में 17.8, बडऩगर में 15, महिदपुर में 14, झारड़ा में 17 और माकड़ोन तहसील में 2 मिमी वर्षा रिकार्ड की गई है। पिछले चौबीस घंटे के दौरान जिले में औसत 9.5 मिमी वर्षा हुई है।