अडानी, अंबानी जैसे बड़े ग्रुप उज्जैन में करेंगे निवेश, नई जमीन का होगा अधिग्रहण
उज्जैन: धार्मिक राजधानी में धर्म अध्यात्म और सांस्कृतिक वैभव को बढ़ावा देने के साथ ही साथ आर्थिक निवेश से लेकर विकास के नए आयाम गढऩे के लिए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने इबारत लिखना प्रारंभ कर दी है, सोमवार को जहां वे धार्मिक रंग में रंगे दिखाई दिए ।वहीं मंगलवार को उन्होंने विकासात्मक योजनाओं का खाका तैयार किया।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंगलवार को उज्जैन में मध्य प्रदेश सामाजिक शोध संस्थान में आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का शुभारंभ किया। अनुसंधान नेशनल रिसर्च फाउंडेशन, म.प्र. विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद, भोपाल एवं जनभागीदारी समिति शा. माधव विज्ञान महाविद्यालय उज्जैन द्वारा राष्ट्रीय संगोष्ठी आयोजित की गई। संगोष्ठी के आयोजन हेतु दो दिवसीय 27 एवं 28 अगस्त की तिथियां नियत की गई है। रसायन शास्त्र विषय में अनुसंधान एवं नवाचार को बढ़ावा देने तथा राष्ट्रीय शिक्षा नीति के सफल क्रियान्वयन की दिशा में इस संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है।
संगोष्ठी में सांसद अनिल फिरोजिया, विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, महापौर मुकेश टटवाल, विवेक जोशी, कुलगुरु विक्रम विश्वविद्यालय अखिलेश कुमार पांडे, अनुसंधान नेशनल रिसर्च फाउंडेशन के डॉ. अरविंद चौधरी, कुलगुरु महर्षि पाणिनि संस्कृत वैदिक विश्वविद्यालय आचार्य विजय कुमार सी जी, प्राचार्य शासकीय माधव विज्ञान महाविद्यालय उज्जैन प्राध्यापक अर्पण भारद्वाज, अध्यक्ष जनभागीदारी समिति शासकीय माधव विज्ञान महाविद्यालय श्री मयूर शाह, अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा प्रो एच एल अनिजवाल, संगोष्ठी संयोजक शासकीय माधव विज्ञान महाविद्यालय प्रो कल्पना सिंह सहित विज्ञानविद, प्राध्यापक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहें।
आईटी पार्क के लिए जमीन
सीएम ने कहा की उज्जैन को मेडिकल टूरिज्म डेस्टिनेशन बनाने की दिशा में तेजी से प्रयास किए जाए। देश के प्रमुख उद्योगपति अडानी अम्बानी जैसे घराने उज्जैन में अपनी औद्योगिक इकाई स्थापित करने के लिए लालायित है। ऐसे सभी प्राप्त प्रस्तावों में निवेश के लिए शीघ्र भूमि उपलब्ध कराई जाएं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि बेंगलुरु की तरह उज्जैन में भी आईटी पार्क स्थापित किया जाए जिससे मालवा के आईटी इंजीनियर को रोजगार प्राप्त हो सकेगा।
उन्होंने जल्द आईटी पार्क के लिए भूमि आवंटन किए जाने के निर्देश जिला प्रशासन को दिए। सब कुछ ठीक रहा तो इंजीनियरिंग कॉलेज की जमीन पर आईटी पार्क बनेगा ।साथ ही साथ नई जमीन भी अधिग्रहित की जा रही है। कार्यकारी संचालक एमपीआईडीसी श्री राठौर ने बैठक में उज्जैन में औद्योगिक विकास का रोड मैप प्रस्तुत किया, जिसमें प्रमुख रूप से प्रस्तावित आईटी पार्क, रेडीमेड कांप्लेक्स, प्लग एंड प्ले और विक्रम उद्योगपुरी के विस्तार की योजना में गति लाने के संबंध में जानकारी दी गई।