भारी बारिश से प्रदेश में जनजीवन त्रस्त

– सडक़ें, नदियां और बांध होने लगा लबालब.
– अगले 24 घंटे भी जारी रहेगी बारिश.
नवभारत प्रतिनिधि
भोपाल, 26 जुलाई. मध्यप्रदेश में मानसून एक्टिविटी से भोपाल, गुना, विदिशा और रायसेन समेत 18 जिलों में शुक्रवार को भारी बारिश हो रही है, जिससे सडक़ें, नदियां और बांध लबालब हो चुकी है. वही आम जनजीवन भी प्रभावित हुआ. राजधानी भोपाल में गुरुवार की शाम 5 बजे से शुक्रवार शाम तक बारिश जारी रही. इससे आज सुबह बच्चों को स्कूल जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ा. उक्त अवधि में भोपाल संभाग के 5 जिलों में कुल करीबन 20 इंच बारिश हो चुकी है.
मौसम विभाग ने राज्य में अगले 5 दिनों तक तेज बारिश की संभावना जताई है. भोपाल सहित कई जिलों में जैसे बुरहानपुर, रतलाम, उज्जैन, गुना, ग्वालियर, अनूपपुर, शहडोल, डिंडोरी, मंडला जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. इस बीच भोपाल के बड़ा तालाब समेत बांधों में जलस्तर बढऩे लगा है.
मौसम विज्ञान केन्द्र भोपाल के वैज्ञानिक वेदप्रकाश के अनुसार अलग-अलग मौसम प्रणालियों के सक्रिय होने सेे प्रदेश के अनेक स्थानों पर बारिश हो रही है. इससे बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं.
बॉक्स – नदियां उफान पर, निवाड़ी में ढहा मकान
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में भोपाल संभाग के सीहोर, रायसेन, राजगढ़ के अलावा आगर मालवा, सागर, मंदसौर, नीमच, अशोक नगर और गुना में बाढ़ आने की चेतावनी जारी की गई है. जिला प्रशासन की एनडीआरएफ टीमें व अधिकारी एलर्ट मोड पर है. बेतवा, कोलांस, सिंध, नर्मदा, पार्वती आदि समेत कई नदियां उफान पर है. इससे किनारे के कई गांवों में पानी भरने लगा है. अभी तक कही से भी जनहानि की खबर नहीं है. बारिश से रतलाम में पानी घर-दुकानों में घुस गया. खरगौन में नदी पार कर रही एक स्कूली छात्रा को बाढ़ में फंसने से बचा लिया गया. निवाड़ी के पृथ्वीपुर में मकान ढह गया. मलबे में पति-पत्नी और दो बच्चे दब गए. महिला और एक बच्चा गंभीर घायल हैं. विदिशा में सडक़ों पर 2 फीट, तो रायसेन में तीन फीट पानी भर गया.
बॉक्स – मैहर में तीन बहे, दो बचे, एक की तलाश जारी
मैहर जिले के अमदरा थाना क्षेत्र के डूडी गांव के समीप एक नदी को पार करते समय तीन लोग तेज बहाव में बह गए. इनमें दो लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया, जबकि एक व्यक्ति तेज बहाव में बह गया, जिसकी तलाश की जा रही है. पुलिस सूत्रों के अनुसार डूडी गांव निवासी तीनों लोग कल रात्रि घर जाते समय नदी में बना रपटा को पार कर रहे थे, तभी सुरेश सिंह का पांव फिसल जाने से वह नदी में गिर गया. उसके साथ राम मिलन और प्रेमलाल कुशवाह भी बह गए. राममिलन और प्रेमलाल को तो बचा लिया गया, लेकिन सुरेश तेज बहाव में बह गया. एसडीआरएफ टीम और अमदरा थाना की पुलिस तलाश कर रही है.

Next Post

किराना दुकान पर युवक ने की तोडफ़ोड़

Fri Jul 26 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, 26 जुलाई. गौतम नगर पुलिस ने एक युवक के खिलाफ गाली-गलौज और दुकान में तोडफ़ोड़ करने का मामला दर्ज किया है. पुलिस के मुताबिक सचिन नामदेव (25) रिसालदार कालोनी में रहते हैं और दाल मिल के […]

You May Like

मनोरंजन