अनूपपुर : कोतमा थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम मनमानरी शुक्ला ढाबा तिराहा के पास में कोतमा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 23 अक्टूबर को गांजे के अवैध परिवहन किये जाने की सूचना पर रेड कार्यवाही करते हुये कार क्रमांक एमपी 54 जेडए 1674 से 64.77 किलो ग्राम गांजा सहित कार को जप्त करते हुये आठ आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं। दो आरोपियों धीरेन्द्र साहू उर्फ धीरू पिता रामफल साहू उम्र 31 एवं जगदीश राय उर्फ कृष्णा पिता श्यामलाल राय दोनो निवासी नौरोजाबाद नईका दफाई वार्ड नम्बर 10 जिला उमरिया को गिरफ्तार किया गया, वहीं 6 आरोपी फरार बताये जा रहे हैं।
मामले की जानकारी देते हुये कोतमा थाना प्रभारी सुंदे्रश सिंह मेराबी ने बताया कि मुखबिर की सूचना के आधार पर ग्राम मनमारी शुक्ला ढाबा तिराहे में घेराबंदी करते हुये कार के अंदर से 13 पैकेट मात्रा 64.77 किलो ग्राम गांजा अनुमानित कीमत 6 लाख 40 हजार रूपये को मिलने पर दो आरोपियों धीरेन्द्र साहू एवं जगदीश राय को मौके से गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ के दौरान गिरफ्तार आरोपियेां ने बताया कि उक्त गांजा बिलासपुर होते कोण्डा (छत्तीसगढ़ ) में दूसरी कार से लोड किया गया था जिसे बिक्री हेतु अनूपपुर लाया जा रहा था।
दूसरी कार से उड़ीसा से बिलासपुर तक लाया गया
आरोपी के बताये अनुसार स्वीफ्ट डिजायर कार ग्रे कलर के चालक प्रिन्स राय निवासी नौरोजाबाद के साथ गोपीनाथ यादव निवासी भालूमाड़ा, शिवम राय ग्राम धमोखर थाना मानपुर, दालमन केवट उर्फ डाक्टर निवासी शिकारपुर थाना भालूमाड़ा, टीकाराम मिश्रा ग्राम भाद थाना भालूमाड़ा, दद्दू निवासी रामनगर को साथ लेकर रतनपुर बिलासपुर होते हुये कुंडम जंगल तरफ 13 पैकट गांजा खरीद कर आर्टिका कार में लोड किया गया एवं गांजे का पैसा दालमन केवट उर्फ डाक्टर व्दारा दिया गया।