थाना श्यामपुर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही कर शासकीय उच्चतर विद्यालय श्यामपुर परिसर में घुसकर तलवार लहराने वाले आरोपी गिरफ्तार

माननीय न्यायालय ने आरोपियों को भेजा जेल

श्यामपुर : पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री मयंक अवस्थी के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री गीतेश गर्ग एवं एस.डी.ओ. (पी) पूजा शर्मा के मार्गदर्शन में थाना श्यामपुर पुलिस द्वारा पी.एम.श्री शासकीय उच्चतर विद्यालय श्यामपुर परिसर में घुसकर तलवार लहराने वाले एवं छात्राओं पर अश्लील कमेंट करने व उनका पीछा करने वाले आरोपीगणो को त्वरित कार्यवाही कर गिरफ्तार कर जेल दाखिल करने में सफलता प्राप्त की है ।

घटना क्रम दिनांक 25/07/24 को पी.श्री शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय श्यामपुर की प्राचार्य द्वारा आवेदन प्रस्तुत किया गया जिसमें उनके द्वारा बताया कि दिनांक 24/07/24 को दो लड़के सोहेल व सौरभ शाला परिसर में बाईक पर सवार होकर हाथ में तलवार लेकर आये, तलवार लहराकर बच्चो के साथ गाली गलोज कर भय उत्पन्न किया तथा लड़कियो का पीछा कर उन पर बुरी नीयत से कमेंट किया गया।

पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही उक्त मामला संज्ञान में आने पर थाना श्यामपुर पुलिस द्वारा आरोपीगणो के विरूद्ध त्वरित वैधानिक कार्यवाही कर अप क्रमांक 136/24 धारा 125,296,75,78,3 (5) भारतीय न्याय संहिता, 25,27 आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान दिनांक 25/07/24 को आरोपीगण सोहेल पिता सलीम उर्फ पप्पू अली आयु 20 साल निवासी मंडी रोड़ श्यामपुर थाना श्यामपुर व सौरभ शाक्य उर्फ जहा पिता स्व भगवान सिंह शाक्य आयु 18 वर्ष 06 माह निवासी कोली मोहल्ला श्यामपुर थाना श्यामपुर से घटना में प्रयुक्त तलवारे एवं मोटरसाईकल उक्त आरोपीगणो के कब्जे से जप्त कर आरोपीगणो को गिरफ्तार किया गया जिन्हे माननीय न्यायालय सीहोर पेश किया गया जहाँ से माननीय न्यायालय ने आरोपियों को जेल भेज गया।

सराहनीय भूमिका – उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक संध्या मिश्रा, उपनिरीक्षक रामबाबू राठौर, उपनिरीक्षक सुनीति सिंह, प्र. आरक्षक 474 प्रेमसिंह यादव, आरक्षक 456 राजेश जाटव, आरक्षक 707 भगवान सिंह यादव, आरक्षक 463 अमित नागर, आरक्षक 753 पवन राजपूत, सैनिक 290 रघुवीर सिंह, सैनिक 276 महिपाल सिंह, सैनिक 369 सीताराम वर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Next Post

जालसाजों ने युवक को लगाई 5.21 लाख की चपत

Fri Jul 26 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email टॉस्क पूरा करने पर लाभ का मिलने का दिया था झांसा भोपाल, 26 जुलाई. क्राइम ब्रांच ने एक युवक की रिपोर्ट पर अज्ञात जालसाजों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है. आरोपियों ने टॉस्क पूरा करने […]

You May Like