डायरिया फैला, 1 मौत, 43 बीमार

स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, हाड़ीपानी का मामला

 

जबलपुर।  कुंडम विकासखण्ड के ग्राम हाड़ीपानी में डायरिया ने दस्तक दे दी है जिससे पूरे गांव में हडक़ंप मचा हुआ है। चौबीस घंटे के भीतर एक मौत हुई है जबकि 43  मरीजों का इलाज चल रहा है। स्वास्थ्य विभाग की टीम अलर्ट मोड हैं।

जानकारी के मुताबिक गांव के कुएं और हैंडपंप का दूषित पानी पाने से अचानक ही ग्रामीण उल्टी-दस्त के चलते बीमार पडऩे लगे, देखते ही देखते संख्या मरीजों की संख्या 43 हो गई। जिनमें से आधा दर्जन को कुंडम स्वास्थ्य केंद ले जाया गया जहां पांच को भर्ती कर लिया गया जबकि  गंभीर अवस्था मेें एक 50 वर्षीय मरीज को विक्टोरिया अस्पताल ले जाया गया जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई इसके अलावा चार मरीज डिस्चार्ज हो चुके है और बाकी मरीजों का घर में ही स्वास्थ्य विभाग की टीमों की निगरानी में इलाज जारी है।

मासूम समेत वृद्ध की भी मौत, डायरिया की पुष्टि नहीं-

कुंडम तहसील के हांडी पानी गांव में  80 साल की कपूरी बाई और ग्राम फिफरी से आए दो साल के बच्चे की भी मौत हुई है लेकिन स्वास्थ्य विभाग ने इनकी मौत डायरिया से हुई है इसकी फिलहाल पुष्टि नहीं की है सिर्फ 50 साल के वृद्ध की डायरिया से मौत होने की पुष्टि की है।

टीम, जनप्रनिधि पहुंचे,  कैंप लगे, सर्वे जारी, सैंपल लिए-

डायरिया की रोकथाम व बचाव के लिए तत्काल स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची। टीम ने मौके पर पहुंचकर आवश्यक उपचार शुरू कर दिया। क्षेत्रीय विधायक संतोष बडक़डे ने भी उक्त गांव में पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और लोगों की स्वास्थ्य संबंधी जानकारी लेकर आवश्यक उपचार व बीमारी की रोकथाम सुनिश्चित कराने को कहा। कुंडम एसडीएम सहित अन्य अधिकारी भी उक्त गांव पहुंचकर डायरिया से रोकथाम व बचाव के समुचित उपाय करने के निर्देश स्थानीय अमला को दिये। कलेक्टर के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव में कैंप लगाकर इलाज करना शुरू कर दिया है। जबकि पीएचई विभाग ने पानी का सैंपल लिया है।

इनका कहना है

हांडी पानी गांव में डायरिया फैला है जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हैं। मरीजों का इलाज जारी है। सर्वे भी किया जा रहा है। एक मरीज की मौत हुई है। जकि 43 का इलाज जारी है जिनमेें से चार डिस्चार्ज हो चुके है।

डॉ. संजय मिश्रा, सीएमएचओ

Next Post

करोड़ों लेकर रफूचक्कर हो गई कंपनी

Fri Jul 26 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email पीडि़तों ने लगाई न्याय की गुहार जबलपुर। कॉन्ट्रेक्ट फार्मिंग पर निवेश करते हुए औषधीय पौधों की फसल लगाकर लाखों का मुनाफा देने का लालच देेकर  भोले-भाले लोगों जाल में फंसाने वाली सनराइज एग्रो सॉल्यूशन प्लस प्राइवेट लिमिटेड […]

You May Like