पीडि़तों ने लगाई न्याय की गुहार
जबलपुर। कॉन्ट्रेक्ट फार्मिंग पर निवेश करते हुए औषधीय पौधों की फसल लगाकर लाखों का मुनाफा देने का लालच देेकर भोले-भाले लोगों जाल में फंसाने वाली सनराइज एग्रो सॉल्यूशन प्लस प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी अपने दफ्तर बदंर कर रफूचक्कर हो गई जब निवेश करने वालो को चिटलर कंपनी की सच्चाई पता चली तो उनके होश ही उड़ गए। जिसके बाद पीडि़त पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे और अति. पुलिस अधीक्षक सूर्यकांत शर्मा से न्याय की गुहार लगाते हुए जालसाजी करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। पीडि़तों को जांच के बाद उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक विजय नगर में सन राईज एग्रो सोल्यूशन कम्पनी का ऑफिस था। इसके डायरेक्टर बीरेंद्र रजक और प्रशांत खर्चे ने फार्मिंग करने और आयुर्वेदिक खेती के नाम पर लोगों को कम समय में दोगुना पैसे कमाने का लालच देकर करोड़ों रूपए ऐंठ लिए और ठग कंपनी बंद कर भाग गए। निवेशक सनराइज एग्रो सॉल्यूशन प्लस प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर प्रशांत खर्चे एवं वीरेंद्र रजक के पास जब कुछ लोग रुपए वापस मांगने पहुंचे तो वह झूठे कानूनी मामलों में फंसा देने के साथ जान से मारने की धमकी देने लगे। पीडि़त नीरज सोनी, सचिन पाठक, ब्रजेश गुप्ता, रमजानुल मंसूरी, रानी सिंह सहित अन्य निवेशकों ने पूरे मामले की शिकायत एसपी से करते हुए संबंधित व्यक्तियों पर धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर उचित कार्रवाई करने की गुहार लगाई है।