जबलपुर। कटंगी थाना अंतर्गत निदान वाटरफॉल में दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने रविवार को पहुंचा युवक डूब गया था। जिसका शव सोमवार को बरामद कर लिया गया है। जबकि बजरिया क्षेत्र के रंगरेज मोहल्ला स्थित उफनाते नाले में शनिवार को पैर फिसलने से तेज बहाव में बहे मासूम का शव भी तीन दिन बाद मिल गया है।
विदित हो कि शनिवार को फरहान खान पिता नूर मोहम्मद 8 वर्षीय निवासी रंगरेंज मोहल्ला वार्ड नंबर 11 का शुक्रवार को नमाज पढऩे के बाद घर लौट रहा था कीचड़ में पैर फिसलने से वह उफनाते नाले में बह गया था। खोजबीन में एसडीआरएफ के साथ स्थानीय गोताखोर और प्राइवेट वोट का उपयोग करते हुए पुलिस बच्चे की तलाश में जुटी रही शनिवार और रविवार की शात तक उसकी तलाश चली लेकिन उसका कहीं कोई सुराग नहीं मिल रहा था जिस नाले में फरहान गिरा था वह आगे जाकर हिरन नदी में जाकर मिलता है, लिहाजा करीब पांच घाट में अलर्ट जारी करते हुए तलाश कराई जा रही थी सोमवार को पुन: उसकी तलाश कराई गई। पाटन के वासनघाट में जब रेस्क्यू टीम तलाश करते हुए पहुंची तो उसका शव बरामद कर लिया गया।
चट्टान में सेल्फी लेते समय डूब गया था गोपी
टीआई पूजा उपाध्याय ने बताया कि कटनी निवासी 18 वर्षीय गोपी ठाकुर पिता भरत सिंह ठाकुर अपने 12 दोस्तोंं के साथ निदान वाटरफॉल कटंगी घूमने आया था। रविवार दोपहर सभी दोस्त मस्ती कर रहे थे। दोपहर तीन बजे गोपी चट्टान पर खड़ा होकर सेल्फी लेने लगा था तभी नदी का बहाव तेज था संभल नहीं सका और बह गया था। सोमवार सुबह पुन: उसकी तलाश कराई गई तो उसका शव कुंड से बरामद कर लिया गया।