फारूक ने कश्मीर में पानी की भारी कमी पर जताई चिंता

श्रीनगर, 25 जुलाई (वार्ता) नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने गुरुवार को कश्मीर घाटी में पानी की गंभीर कमी पर चिंता व्यक्त की। जिससे घरेलू और सिंचाई दोनों जरूरतें प्रभावित हो रही हैं।

श्री फारूक ने एक बयान में कहा कि लोग अपनी पीने और सिंचाई की जरूरतों को पूरा करने के लिए पानी के लिए परेशान हैं।

उन्होंने कहा, “हर दिन बीतने के साथ स्थिति और भी गंभीर होती जा रही है, फिर भी प्रशासन उनकी दुर्दशा के प्रति उदासीन बना हुआ है।” उन्होंने कहा “लोगों की चीखें अनसुनी हो रही हैं, और इस लापरवाही के परिणाम और भी गंभीर होते जा रहे हैं।”

पीने के पानी की कमी के विरोध में पिछले कई दिनों के दौरान कश्मीर घाटी में विभिन्न स्थानों पर लोग सड़कों पर उतरे।

उन्होंने मांग की कि इस समस्या का तत्काल समाधान किया जाना चाहिये ताकि स्थिति को ओर बिगढ़ने से रोका जा सके।

Next Post

नकली मसलों से सावधान

Thu Jul 25 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email Total 0 Shares Facebook 0 Tweet 0 Mail 0 WhatsApp 0

You May Like