नयी दिल्ली, 25 जुलाई (वार्ता) लोकसभा में बजट 2024-25 पर चर्चा के दौरान गुरुवार को उस समय शोर शराबा हो गया जब कांग्रेस के चरणजीत सिंह चन्नी तथा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के रवनीत सिंह बिट्टू के बीच तीखी नोंक झोंक हुई और दोनों तरफ के सदस्य सदन के बीचों बीच आकर हंगामा करने लगे।
श्री चन्नी बजट पर अपनी बात खत्म करने ही वाले थे कि भाजपा सरकार की निजीकरण की नीति पर उनकी टिप्पणी को लेकर श्री बिट्टू ने प्रतिक्रिया की। श्री चन्नी ने मुद्दे से हटकर उनको निशाना बनाते हुए उन पर उनके पिता का हवाला देते हुए हमला कर दिया।
कांग्रेस सदस्य ने कहा, “बिट्टू जी आपके पिता शहीद हुए हैं, लेकिन उनकी आत्मा को तब ठेस पहुंची होगी जब आपने कांग्रेस छोड़ी और भाजपा में शामिल हुए।”
श्री बिट्टू ने इसका तीखा जवाब दिया और कहा “मेरे पिता कांग्रेस के लिए नहीं देश के लिए शहीद हुए। रही आपकी बात तो श्री चन्नी पंजाब के सबसे धनी व्यक्ति हैं। आपके पास अकूत संपत्ति है और आप पंजाब के सबसे बड़े भ्रष्टाचारी व्यक्ति हैं। भ्रष्टाचार से अर्जित संपत्ति के कारण आप पंजाब के सबसे अमरी व्यक्ति हैं।”
इसी बीच सत्ता पक्ष तथा विपक्ष के बीच तीखी नोक-झोंक शुरु हो गई और श्री बिट्टू तथा सत्ता पक्ष के कुछ अन्य सांसद और विपक्ष के कुछ सदस्य सदन के बीचोंबीच आने का प्रयास करने लगे। हंगामा बढते देख पीठासीन अधिकारी ने सदन की कार्यवाही दो बजे तक् स्थगित कर दी।
इससे पहले श्री चन्नी ने कहा कि सरकार द्वारा सार्वजनिक संपत्तियों को निजी हाथों को सौंपा जा रहा है। देश के सारे हवाई अड्डे उद्योगपतियों को 50-50 साल के लिए दिए जा रहे हैं।