महिला की मौत, परिवार के ही तीन सदस्य घायल
पिपल्या बुजुर्ग (निप्र )मंडलेश्वर से अपने निवास खंडवा जा रहे एक परिवार के साथ बड़ा हादसा हो गए। जिसमे महिला की मौत हो गई, वहीं परिवार के ही तीन सदस्य घायल हो गए। मिली जानकारी अनुसार मंडलेश्वर न्यायालय में प्रशासनिक अधिकारी मदन पिता मधुकर वडनेकर 62 की कार असंतुलित हो कर रोड़ से करीब 15 फिट नीचे गड्ढे में उतर गई। हादसे में मदन के साथ उनके बेटा एवं बेटी घायल हैं, वहीं उनकी पत्नी की मौत हो गई। घटना महेश्वर रोड़ ग्राम माचलपुर फाटे के पास हुई। बताया जा रहा हैं वाहन में परिवार के ही चार लोग सवार थे। हादसे के बाद श्रद्धा पिता मदन 28, श्रेयांश पिता मदन 23, मदन पिता मधुकर 62, मंजीर पति मदन 58 निवासी खंडवा को संजीवनी वाहन के पायलेट राहुल तंवर एवं 108 एंबुलेंस पायलेट मांगीलाल एवं ईएमटी अनिल गांगले की मदद से बड़वाह के शासकीय अस्पताल लाया गया। जहां तीनों का प्राथमिक उपचार किया गया एवं महिला को चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। वहीं बेटी एवम पिता मदन को घायल अवस्था में इंदौर रैफर किया गया, जबकि बेटे के हालत सामान्य बताई जा रही हैं। समाज सेवी जितेंद्र सेन ने बताया की यह पूरा परिवार होली का त्यौहार मनाने मंडलेश्वर से अपने घर खंडवा जा रहे थे। वाहन में मंडलेश्वर न्यायालय में पदस्थ मदन पिता मधुकर अपने परिवार के साथ खंडवा जा रहे थे। कार में उनकी पत्नी, बालिका एवं बालक थे। वाहन को उन्हीं का बेटा श्रेयांश चला रहा था। जो बड़वाह धामनोद मार्ग पर माचलपुर फाटे के पास वाहन अनियंत्रित हो कर रोड़ से नीचे उतर गई। जिसमें उनकी पत्नी की मौत हो गई।