कलयुगी पोते ने पीट पीटकर की दादा की हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार

सिंगोली (नीमच). थाना क्षेत्र के ग्राम पाटन में रविवार सुबह पोते ने अपने दादा को पीट पीटकर उसकी हत्या कर दी। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के ग्राम पाटन में रविवार सुबह करीब साढ़े 10 बजे खेत पर पीट पीटकर हत्या कर दी। जिसकी सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया। फरियादी होकम पिता देवीलाल गुर्जर उम्र 65 साल निवासी ग्राम पाटन थाना सिंगोली ने पुलिस थाना सिंगोली पर रिपोर्ट दर्ज करवाई कि आज सुबह करीब 10:30 बजे अपने बड़े भाई मोहनलाल के पास मिलने जा रहा था तो वहां पर मोहनलाल के साथ उसका पोता कमलेश लकड़ी से उनके माथे वह मुंह पर वार कर रहा था तब तक मौके पर गांव का चौकीदार सुखलाल वह जोधराज गोपीलाल गुर्जर भी आ गए थे तो कमलेश लोगों को आता देख अपने दादा मोहनलाल पिता देवी लाल गुर्जर उम्र 85 साल निवासी ग्राम पाटन थाना सिंगोली के सिर पर पत्थर मारकर भाग गया हम लोगों ने मोहनलाल गुर्जर को पास जाकर देखा तो उसकी मृत्यु हो चुकी थी मोहनलाल की मृत्यु उसके पोते कमलेश पिता जय लाल गुर्जर द्वारा मारपीट करने से हुई है।

थाना प्रभारी बी एल भाबर ने तत्काल कार्यवाही करते हुए आरोपी पोते कमलेश पिता जय लाल गुर्जर को गिरफ्तार कर अपराध क्रमांक 0/24 धारा 302 पंजीबद्ध कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Next Post

रंगों के साथ आज हुरियारों पर चढ़ेगा भांग का सुरूर

Sun Mar 24 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email डांडा पूजन के बाद हुआ होलिका दहन, आयोजनों पर दिखेगा आचार संहिता का असर   शाजापुर, 24 मार्च. मारो भर-भरकर पिचकारी… होली का यही मतलब है… पूरे शहर में आज कुछ ऐसे ही गीत सुनने को मिलेंगे. […]

You May Like